विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Aug 25, 2023

JNV Class 6 एडमिशन की अंतिम तारीख आज, बिना देरी तुरंत अप्लाई करें

JNV Class 6 Admission 2023: जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में एडमिशन के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख आज है. जेएनवीएसटी के लिए आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in से आवेदन कर सकते हैं.

Read Time: 3 min
JNV Class 6 एडमिशन की अंतिम तारीख आज, बिना देरी तुरंत अप्लाई करें
JNV Class 6 एडमिशन की अंतिम तारीख आज, बिना देरी तुरंत अप्लाई करें
नई दिल्ली:

JNV Class 6 Registration 2023: देश के नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में प्रवेश के लिए आवेदन करने की आज अंतिम तारीख है. नवोदय विद्यालय समिति एनवीएस कक्षा 6 एडमिशन 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज 25 अगस्त को बंद कर देगा. योग्य छात्रों के माता-पिता व अभिभावक जेएनवीएसटी कक्षा 6 में प्रवेश के लिए एनवीएस की आधिकारिक वेबसाइट  navodaya.gov.in से आवेदन कर सकते हैं. जवाहर नवोदय विद्यालय के क्लास सिक्स में दाखिले के लिए छात्रों को जवाहर नवोदय विद्यालय सेलेक्शन टेस्ट (JNVST 2024) देना होता है. 

छात्र की योग्यता

नवोदय विद्यालय के कक्षा छठी के लिए वे ही आवेदन कर सकते हैं, जो उस जिले का मूल निवासी है और शैक्षणिक सत्र 2023-24 में उसी जिले में सरकारी व सरकारी मान्यता प्राप्त स्कूल में कक्षा 5वीं में पढ़ रहे हैं और जिसमें वे प्रवेश लेना चाहते हैं. इसके अलावा सरकारी व सरकारी मान्यता प्राप्त स्कूल के प्रत्येक पूर्ण शैक्षणिक सत्र में अध्ययन करके कक्षा 3 और 4वीं पास की हो. जवाहर नवोदय विद्यालय के कक्षा छठी में वे ही छात्र प्रवेश पा सकते हैं जिनका जन्म 1 मई 2012 से 31 जुलाई 2014 (दोनों तारीखें शामिल) के बीच हुआ हो. 

दो फेज में होगी परीक्षा 

शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए कक्षा 6 में प्रवेश के लिए जेएनवी चयन परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाएगी. पहले चरण की परीक्षा 4 नवंबर को जबकि दूसरे चरण की परीक्षा 20 जनवरी 2024 को होगी. जेएनवीएसटी 2024 रिजल्ट के मार्च या अप्रैल 2024 तक घोषित किए जाने की संभावना है. 

इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत

  • स्टूडेंट की फोटो

  • स्टूडेंट के हस्ताक्षर

  • माता - पिता के हस्ताक्षर

  • जेएनवीएसटी 2024-25 प्रमाणपत्र

  • जेएनवी कक्षा 6 में एडमिशन के लिए जेएनवीएसटी फॉर्म कैसे भरें |  How to apply for JNV Class 6 Admission 2023

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट  navodaya.gov.in पर जाएं.

  • होमपेज पर, 'एनवीएस कक्षा 6 पंजीकरण' लिंक पर क्लिक करें. 

  • इसके बाद  “Click here for Class VI Registration 2024” लिंक पर क्लिक करें .

  • अब आवेदन फॉर्म भरें.  

  • इसके बाद सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें. 

  • अब आवेदन फॉर्म जमा करें. 

  • अंत में आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें और इसका एक प्रिंटआउट निकालें.


  •  

    Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

    फॉलो करे:
    डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
    Our Offerings: NDTV
    • मध्य प्रदेश
    • राजस्थान
    • इंडिया
    • मराठी
    • 24X7
    Choose Your Destination
    Close