![VICE CHANCELLOR: JNV यूनिवर्सिटी जोधपुर के कुलपति प्रो. केएल श्रीवास्तव सस्पेंड, राज्यपाल ने जारी किया आदेश VICE CHANCELLOR: JNV यूनिवर्सिटी जोधपुर के कुलपति प्रो. केएल श्रीवास्तव सस्पेंड, राज्यपाल ने जारी किया आदेश](https://c.ndtvimg.com/2025-02/55flie88_jnvu-_625x300_10_February_25.jpg?im=FitAndFill,algorithm=dnn,width=773,height=435)
Jai Narayan Vyas University: जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर के कुलपति प्रोफेसर केएल श्रीवास्तव को उनके पद से सस्पेंड कर दिया गया है. राजस्थान के राज्यपाल और कुलाधिपति हरिभाऊ बागड़े ने इस बारे में आदेश जारी किया है. प्रोफेसर श्रीवास्तव के खिलाफ राज कार्य में लापरवाही बरतने और यूनिवर्सिटी को वित्तीय नुकसान पहुंचाने के आरोप लगाए गए थे. जांच में ये आरोप सही पाए गए. प्रोफेस श्रीवास्तव वर्ष को तीन साल पहले विश्वविद्यालय का कुलपति बनाया गया था.
वीसी पर वित्तीय गड़बड़ी के कई आरोप लगे थे
जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. श्रीवास्तव पर वित्तीय गड़बड़ी के कई आरोप लगे थे. इसके बाद जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय अधिनियम, 1962 (यथा संशोधित) की धारा 10(2) में प्रदत्त शक्तियों के तहत जांच करवाई गई. इसके लिए 3 दिसंबर 2024 को संभागीय आयुक्त, जोधपुर की अध्यक्षता में एक जांच समिति का गठन किया गया था. समिति की जांच में वह दोषी पाए गए. कुलपति की पत्नी को सेवानिवृत्ति के बाद भी कई परिलाभ दिए गए थे, जिसको लेकर भी कुलपति की कार्य प्रणाली पर सवाल खड़े हुए थे.
गहलोत सरकार में बने थे कुलपति
प्रो. केएल श्रीवास्तव ने 14 फरवरी 2022 को कुलपति का पदभार ग्रहण किया था. इससे पहले वह जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय में ही अध्यापक थे. वह विश्वविद्यालय में जियोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष भी रह चुके थे. साल 2019 में वह रिटायर हो गए थे. इसके बाद अशोक गहलोत की कांग्रेस सरकार के दौरान उन्हें कुलपति बना दिया गया था.
यह भी पढ़ें: "मेरी हैंडराइटिंग अच्छी नहीं है", पीएम मोदी ने बताया टीचर ने बहुत मेहनत की लेकिन हुआ कुछ और