
Rajasthan News: राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे शनिवार को पाली दौरे पर थे. इस दौरान राज्यपाल के साथ बड़ा हादसा होते-होते टल गया. जिस समय राज्यपाल का हेलीकॉप्टर जयपुर के लिए उड़ान भर रहा था. इसी दौरान कुछ दूर ऊपर जाने पर हेलीकॉप्टर में छोटा सा धमाका हुआ और स्पार्किंग के साथ हेलीकॉप्टर से धुआं निकलने लगा. पायलट ने तुरंत सूझबूझ दिखाते हुए हेलीकॉप्टर को नीचे उतारा. फिलहाल राज्यपाल का हेलीकॉप्टर पाली में कन्या महाविद्यालय में खड़ा हुआ है.
राज्यपाल का दो दिवसीय पाली दौरा
दरअसल राज्यपाल हरिभाऊ बागडे हेलीकॉप्टर के जरिए अजमेर से सीधे दो दिवसीय दौरे पर पाली पहुंचे थे. कन्या महाविद्यालय में बने हेलीपैड पर उनका स्वागत किया गया. इसके बाद राज्यपाल ने जिला परिषद के सभागार में अधिकारियों के साथ चर्चा भी की है.

सड़क मार्ग से गए राज्यपाल
अधिकारियों के साथ बैठक के राज्यपाल सड़क मार्ग से पाली से देसूरी तहसील के जुनी खेतलाजी मंदिर दर्शन करने के लिए रवाना हो गए. उधर जयपुर जाने के लिए पाली के कन्या महाविद्यालय में बने हेलीपैड से राज्यपाल का हेलीकॉप्टर उड़ान भर रहा था.
करीब 10 फीट ऊपर जाने पर राज्यपाल के हेलीकॉप्टर में अचानक से हल्का धमाका हुआ और उसमें धुआं निकलने लगा. इसके बाद तुरंत हेलीकॉप्टर वापस पर हेलीपैड पर उतारा गया. गनीमत की बात रही कि हेलीकॉप्टर में जैसे ही धुआं निकला, तुरंत पायलट ने तत्परता दिखाते हुए उसे नीचे उतार दिया.

दिल्ली से आएंगे इंजीनियर
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, जिस समय हेलीकॉप्टर में स्पार्किंग घटना हुई, उस समय राज्यपाल हरिभाऊ बागडे उसमें सवार नहीं थे. वह तय कार्यक्रम अनुसार, सड़क मार्ग से सोनाणा जा चुके थे. बताया गया कि हेलीकॉप्टर को ठीक करने के लिए कल दिल्ली से इंजीनियर आयेंगे. फिलहाल कन्या महाविद्यालय के हेलीपैड पर ही अभी हेलीकॉप्टर खड़ा हुआ है.