विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Aug 17, 2023

राजस्थान नीट पीजी राउंड 1 सीट आवंटन के नतीजे घोषित, जरूरी डॉक्यूमेंट्स

Rajasthan NEET PG Counselling 2023: स्टेट नीट पीजी काउंसलिंग बोर्ड ने राज्य राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा (NEET PG) काउंसलिंग के पहले राउंड के लिए सीट आवंटन रिजल्ट घोषित कर दिया है.

Read Time: 3 min
राजस्थान नीट पीजी राउंड 1 सीट आवंटन के नतीजे घोषित, जरूरी डॉक्यूमेंट्स
राजस्थान नीट पीजी राउंड 1 सीट आवंटन के नतीजे घोषित
नई दिल्ली:

Rajasthan NEET PG Counselling 2023: स्टेट नीट पीजी काउंसलिंग बोर्ड ने राज्य राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा (NEET PG) काउंसलिंग के पहले राउंड के लिए सीट आवंटन रिजल्ट घोषित कर दिया है. जिन छात्रों ने राजस्थान के मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में एमडी, एमएस, एमडीएस प्रोग्रामों में एडमिशन के लिए राजस्थान नीट पीजी काउंसलिंग 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट rajpgneet2023.com से सीट एलोटमेंट लेटर डाउनलोड कर सकते हैं. 

राजस्थान नीट पीजी काउंसलिंग पहले राउंड में जिन उम्मीदवारों को सीट मिलती है, उन्हें 17 से 20 अगस्त के बीच एडमिशन और दस्तावेज़ सत्यापन के लिए आवंटित संस्थानों में रिपोर्ट करना होगा. राजस्थान नीट पीजी पहले राउंड की काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 6 अगस्त को शुरू की गई थी. सीट मैट्रिक्स 5 अगस्त को प्रकाशित की गई थी, वहीं मेरिट लिस्ट 9 अगस्त को जारी हुई थी. उम्मीदवारों को च्वाइस को भरने और लॉक करने का मौका 12 अगस्त तक दिया गया था. कॉलेज को रिपोर्ट करने के दौरान उम्मीदवारों को कई तरह के डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होगी. इनकी लिस्ट नीचे देखें-

जरूरी डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट

  • आवंटन पत्र

  • नीट पीजी 2023 मार्कशीट

  • राज्य पीजी सीट आवंटन के आवेदन पत्र का विधिवत पूरा वैध प्रिंटआउट

  • आवंटित महाविद्यालय से पंजीकरण स्वीकृति

  • जन्मतिथि प्रमाण पत्र

  • 12वीं कक्षा का प्रमाण पत्र

  • स्नातक परीक्षा की मार्कशीट और डिग्री या अनंतिम प्रमाण पत्र

  • इंटर्नशिप पूर्णता प्रमाणपत्र

  • एमसीआई, एनएमसी, राज्य परिषद पंजीकरण प्रमाणपत्र

  • स्नातक परीक्षा का प्रयास प्रमाण पत्र

  • फोटो पहचान पत्र (ड्राइविंग लाइसेंस / पैन कार्ड / मतदाता पहचान पत्र / सरकारी या पीएसयू कार्ड / आधार कार्ड / पासपोर्ट)

  • आवेदन पत्र पर चिपकाए गए समान छह पासपोर्ट आकार के फोटो

  • अधिवास प्रमाणपत्र

  • ज़मानत बांड (लागू प्रोफार्मा के अनुसार)

  • वैध जाति प्रमाण पत्र, सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी उप-श्रेणी प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)

  • नीट 2023 के लिए एमसीसी द्वारा नामित 16 केंद्रों द्वारा जारी वैध पीडब्ल्यूडी प्रमाण पत्र, यदि लागू हो तो सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी वैध आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग का प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)

  • वर्तमान नियोक्ता से एनओसी (यदि लागू हो)

  • कोई अन्य प्रासंगिक प्रमाणपत्र या दस्तावेज़

  • Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

    फॉलो करे:
    डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
    Our Offerings: NDTV
    • मध्य प्रदेश
    • राजस्थान
    • इंडिया
    • मराठी
    • 24X7
    Choose Your Destination
    Close