
राजस्थान सेंट्रल यूनिवर्सिटी से भारी बवाल की खबर सामने आई है. अजमेर स्थित राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय में बीती रात छात्रों के एक समूह ने भारी हंगामा और विरोध किया. छात्रों का आरोप है कि एक सिक्योरिटी ऑफिसर ने एक छात्रा की तस्वीर वायरल की. छात्रों के बवाल के कारण कुछ देर तक यूनिवर्सिटी कैंपस में अफरा-तफरी का माहौल रहा.
मिली जानकारी के अनुसार अजमेर के बांदरसिंदरी में स्थित सेंट्रल यूनिवर्सिटी के गुस्साए विद्यार्थियों ने गुरुवार रात सिक्योरिटी केबिन में तोड़फोड़ की. गुस्साएं छात्रों ने सिक्योरिटी ऑफिसर पर एक छात्रा की फोटो वायरल करने का आरोप लगाया. छात्रों का कहना है कि एक सिक्योरिटी ऑफिसर ने सुरक्षा गार्डों के ग्रुप में एक छात्रा की तस्वीर वायरल की.
वीसी हाउस के बाद भी किया प्रदर्शन
यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए छात्रों ने सिक्योरिटी में लगे कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की. आरोपी सिक्योरिटी ऑफिसर की फॉरेंसिक जांच कर उसे बर्खास्त करने की मांग की. छात्रों ने सिक्योरिटी कर्मचारी की केबिन मे तोड़-फोड़ की साथ ही सिक्योरिटी ऑफिसर की गाड़ी में आग लगा दी. साथ ही वीसी हाउस के बाहर भी प्रदर्शन किया.
सिक्योरिटी सुरक्षा के लिए, प्राइवेसी से खेलने के लिए नहीं
गुस्साएं छात्रों का कहना है कि सिक्योरिटी सुरक्षा के लिए है, प्राइवेसी के साथ खेलने के लिए नहीं. सिक्योरिटी कर्मचारी ने छात्रा की फोटो वायरल कर छात्रा की पर्सनल डिटेल मांगी थी. हंगामा कर रहे छात्रों ने सिक्योरिटी ऑफिसर पर फॉरेंसिक जांच बठाई जाने की मांग की है. साथ ही जांच रिपोर्ट आने तक आरोपी सिक्योरिटी ऑफिसर को बर्खास्त करने की मांग की है.