बूंदी ज़िले के नैनवां उपखंड के करवर कस्बे में बिजली की समस्या को लेकर प्रदर्शन कर रहे केशवराय पाटन के विधायक चन्द्रकान्ता मेघवाल और नैनवां के प्रधान पदम नागर सहित सैंकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के खिलाफ पथराव कर राजकार्य में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज हुआ है.
जानकारी के मुताबिक़ करवर विद्युत विभाग के सहायक अभियंता कमलेश मीणा ने भाजपा नेताओं पर मुक़दमा करवाया है. पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार शुक्रवार को केशवराय पाटन विधायक चंद्रकांता मेघवाल,नैनवां के प्रधान पदम नागर सहित सैकड़ों भाजपा के कार्यकर्ताओं के द्वारा करवर विधुत विभाग कार्यालय पर प्रदर्शन किया गया था.
इस दौरान 20 नामज़द और करीब 300 कार्यकर्ताओं के द्वारा विधुत विभाग कार्यालय पर प्रदर्शन किया गया था. प्रदर्शन के दौरान विद्युत विभाग कार्यालय पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने पथराव कर दिया, जिसमें कार्यालय में मौजूद दो कर्मचारियों समेत कई पुलिसकर्मी भी घायल हुए थे.