Rajasthan News: राजस्थान के भरतपुर जिले में एक बेहद दुखद घटना ने सबको झकझोर दिया. मथुरा गेट थाना इलाके के मडरपुर रोड पर गोविंद नगर कॉलोनी के पास बिजली विभाग की तेज रफ्तार बोलेरो गाड़ी ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में स्कूटी पर सवार एक मां और उसके दो बच्चों में से 9 साल के बेटे की मौके पर ही मौत हो गई. मां बुरी तरह घायल हो गईं जबकि छोटी बेटी किसी तरह बच गई. यह घटना शाम के समय हुई जब मां अपने बच्चों को ट्यूशन से घर ले जा रही थीं.
हादसे का दर्दनाक विवरण
गोविंद नगर की रहने वाली राखी शाम करीब 6 बजे कृष्णा नगर से अपने बच्चों को स्कूटी पर लेकर लौट रही थीं. अचानक मडरपुर रोड पर बिजली विभाग की बोलेरो ने सामने से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि 9 साल का अंशु तुरंत गिर पड़ा और उसकी सांसें थम गईं.
राखी खुद गंभीर चोटों से जूझ रही हैं और उनका इलाज आरबीएम अस्पताल में चल रहा है. वहीं 7 साल की बेटी आरू को मामूली खरोंच आई लेकिन वह सुरक्षित है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसा इतना भयानक था कि आसपास के लोग सहम गए.
लोगों का गुस्सा फूटा, गाड़ी को लगाई आग
हादसे के बाद मौके पर जमा भीड़ में गुस्सा भड़क उठा. लोगों ने बिजली विभाग की बोलेरो गाड़ी को घेर लिया और उसमें आग लगा दी. चारों तरफ धुआं और अफरा-तफरी फैल गई. सूचना मिलते ही मथुरा गेट थाने की पुलिस के अलावा शहर के कई थानों से फोर्स मौके पर पहुंची.
पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर किया और नगर निगम की दमकल गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया. मृत बच्चे के शव को आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया चल रही है.
परिवार का उमड़ा दर्द
मृतक अंशु के पिता ओमेंद्र सिंह राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल हैं और फिलहाल कोटा में ड्यूटी पर तैनात हैं. परिवार गोविंद नगर में रहता है. अंशु चौथी कक्षा का होनहार छात्र था जबकि आरू दूसरी कक्षा में पढ़ रही है. घर में खुशी का माहौल था क्योंकि 14 दिसंबर को अंशु का 9वां जन्मदिन आने वाला था. परिवार ने उत्सव की तैयारी शुरू कर दी थी लेकिन अब सब कुछ दुख की छाया में डूब गया है. ओमेंद्र को जैसे ही खबर मिली वे तुरंत भरतपुर रवाना हो गए.