विज्ञापन

Rajasthan News: BOB और बैंक ऑफ महाराष्ट्र राजस्थान सरकार को हर साल देंगे 30 हज़ार करोड़ का क़र्ज़, जयपुर में हुआ MOU 

CM Bhajan Lal Sharma: इस मौके पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार ने अमृत कालखंड- ‘विकसित राजस्थान 2047’ के तहत पांच सैलून की कार्य योजना बनाकर ‘सर्वजन हिताय‘ आधारित समावेशी विकास का लक्ष्य रखा है. उन्होंने कहा कि इस कार्य योजना के तहत भविष्य के लिए 10 संकल्प निर्धारित किए गए हैं.

Rajasthan News: BOB और बैंक ऑफ महाराष्ट्र राजस्थान सरकार को हर साल देंगे 30 हज़ार करोड़ का क़र्ज़, जयपुर में हुआ MOU 

MOU Between Rajasthan Government BoB and BoM: राजस्थान सरकार की विभिन्न ढांचागत परियोजनाओं के लिए कर्ज मुहैया कराने के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा और बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने सोमवार को समझौते किए हैं. सार्वजनिक क्षेत्र के दोनों बैंकों ने राज्य सरकार के साथ ऋण वितरण संबंधी एमओयू पर हस्ताक्षर किए.

एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, एमओयू के तहत बैंक ऑफ बड़ौदा अगले छह सालों यानी 31 मार्च, 2030 तक सालाना 20,000 करोड़ रूपये का ऋण प्रदान करेगा. इसके अलावा बैंक ऑफ महाराष्ट्र भी प्रति वर्ष 10,000 करोड़ रूपये का ऋण उपलब्ध कराएगा.

यह धनराशि राजस्थान सरकार की विभिन्न परियोजनाओं, विशेषकर आधारभूत ढांचा क्षेत्र जैसे बिजली और नवीकरणीय ऊर्जा, सड़क, पेयजल और स्वच्छता के लिए उपयोग की जाएगी.

राजस्थान की अर्थव्यवस्था को 350 अरब डॉलर पर पहुंचाना है - CM 

इस मौके पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार ने अमृत कालखंड- ‘विकसित राजस्थान 2047' के तहत पांच सैलून की कार्य योजना बनाकर ‘सर्वजन हिताय‘ आधारित समावेशी विकास का लक्ष्य रखा है. उन्होंने कहा कि इस कार्य योजना के तहत भविष्य के लिए 10 संकल्प निर्धारित किए गए हैं. इन संकल्पों में बुनियादी ढांचे का विकास और प्रदेश की अर्थव्यवस्था को 350 अरब डॉलर पर पहुंचाना भी शामिल हैं.

''आधारभूत ढांचा होगा मज़बूत''

मुख्यमंत्री ने कहा, 'ये हमारे लिए गर्व का विषय है कि बैंक ऑफ बड़ौदा और बैंक ऑफ महाराष्ट्र जैसे देश के प्रतिष्ठित बैंक अब राजस्थान की विकास यात्रा में भागीदार बनने जा रहे हैं.' शर्मा ने कहा कि राज्य का आधारभूत ढांचा मजबूत करने की दिशा में इन दोनों बैंकों का यह सहयोग एक बड़ा कदम है और यह समझौता बुनियादी ढांचे की मजबूती में एक मील का पत्थर साबित होगा.

उन्होंने कहा, ‘‘आज की साझेदारी राज्य के विकास और जनकल्याण की दिशा में नए आयाम स्थापित करेगी तथा विकसित भारत 2047 एवं विकसित राजस्थान 2047 की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होगी.' इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री (वित्त) दीया कुमारी ने कहा कि राज्य सरकार राजस्थान के बुनियादी ढांचे में भारी निवेश की परिकल्पना के साथ कार्य कर रही हैं.

यह भी पढ़ें -राजस्थान में अंग्रेजी मीडियम स्कूल बंद होंगे या नहीं? मंत्री जोगाराम ने बताया समीक्षा बैठक में क्या हुआ फैसला

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close