विज्ञापन
This Article is From Mar 01, 2025

Ajmer News: बुजुर्ग महिला की गला रेतकर हत्या, गुस्साए परिजन और ग्रामीण धरने पर बैठे; 25 लाख के मुआवजे की मांग पर अड़े

Rajasthan News: महिला की हत्या के बाद मृतका के परिजन और ग्रामीण राजकीय अस्पताल के बाहर धरने पर बैठ गए हैं. लोग आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी और 25 लाख रुपये मुआवजे की मांग पर अड़े हुए हैं.

Ajmer News: बुजुर्ग महिला की गला रेतकर हत्या, गुस्साए परिजन और ग्रामीण धरने पर बैठे; 25 लाख के मुआवजे की मांग पर अड़े
महिला की हत्या से गुस्साए लोग धरने पर बैठे

Rajasthan News: राजस्थान के अजमेर में शनिवार की सुबह अज्ञात बदमाशों ने 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला की घर में घुसकर गला रेत दिया. इससे महिला की मौत हो गई. पड़ोस में रहने वाली एक बच्ची ने महिला को खून से लथपथ देखा और शो मचाया. जिस पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. बुजुर्ग महिला की हत्या से आक्रोशित परिजन और ग्रामीण राजकीय अस्पताल के बाहर धरने पर बैठ गए. परिजन 25 लाख रुपये की मांग पर अड़े हुए हैं. 

हत्या के बाद महिला के जेवर भी ले गए

जानकारी के मुताबिक, अजमेर के नसीराबाद के भटियानी गांव में आज सुबह अज्ञात बदमाशों ने 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला की घर में घुसकर गला रेतकर हत्या कर दी. प्रथम दृष्टया माना जा रहा है कि लूट के इरादे से वारदात को अंजाम दिया गया, क्योंकि बदमाश हत्या के बाद महिला के जेवर लेकर फरार हो गए. घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक पंडित राणा के निर्देशन में एक विशेष टीम का गठन किया गया है.

पुलिस ने शहर के मुख्य चौराहों पर नाकाबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है. उधर घटना से आक्रोशित मृतका के परिजन और ग्रामीण राजकीय अस्पताल के बाहर धरने पर बैठ गए हैं. ग्रामीण दयाल राम गुर्जर और कैलाश चंद तेला आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी और 25 लाख रुपये मुआवजे की मांग पर अड़े हुए हैं. फिलहाल, मृतका का शव मोर्चरी में रखा हुआ है, जिसे परिजनों ने उठाने से इनकार कर दिया. 

महिला की हत्या से इलाके में दहशत

वारदात के बाद से ही एडिशनल एसपी सरोजमल और डिप्टी जरनैल सिंह मौके पर मौजूद हैं. ग्रामीणों से वार्ता कर स्थिति को संभालने का प्रयास कर रहे हैं. इस निर्मम हत्या के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है और ग्रामीण न्याय की मांग कर रहे हैं. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ने का दावा किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें- Rajasthan: चार राज्य, 200 CCTV कैमरा... 2000 किमी पीछा कर पुलिस ने बदमाशों को पकड़ा; 140 मोबाइल- कार जब्त

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close