Rajasthan News: राजस्थान के बीकानेर जिले के पूगल थाना क्षेत्र से एक दुखद और चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां चक दो एडी गांव में एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है और हर पहलू को खंगाल रही है.
जानें क्या है पूरा मामला
पुलिस के अनुसार मालाराम मेघवाल और उसकी पत्नी दरिया के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था. बीती रात दोनों के बीच फिर से झगड़ा हुआ. गुस्से में आकर मालाराम ने अपनी पत्नी दरिया का गला घोंट दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद मालाराम ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. सुबह आसपास के लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी.

जांच में जुटी पुलिस और एफएसएल टीम
सूचना मिलते ही पूगल पुलिस मौके पर पहुंची. फोरेंसिक साइंस लैब (एफएसएल) की टीम को भी बुलाया गया जो घटनास्थल की बारीकी से जांच कर रही है. सीओ अमरजीत सिंह चावला ने बताया कि अभी तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. पुलिस सभी संभावनाओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है.
मजदूरी करता था परिवार
मालाराम खेतों में मजदूरी करता था. उसका विवाह बारह साल पहले दरिया से हुआ था. दंपती के दो बच्चे हैं जिनकी उम्र आठ और दस साल है. घटना के वक्त दोनों बच्चे घर पर ही थे और शायद सो रहे थे. इस दुखद घटना ने पूरे गांव को हिलाकर रख दिया है. पुलिस इस मामले में और सबूत जुटा रही है ताकि सच्चाई सामने आ सके.
यह भी पढ़ें-