
Mafia threatens policeman: डीडवाना में बजरी कारोबारी का पुलिसकर्मी को धमकाने का वीडियो सामने आया है. बजरी कारोबारी नावां के एक पुलिसकर्मी को धमकाते दिख रहा है. साथ ही कह रहा है कि पुलिस को बंधी जाती है. अगर डंपर रोका तो कुचल देंगे. मामला इस कदर बिगड़ा कि पुलिसकर्मी ने थाने को सूचना दी, लेकिन मौके पर कोई नहीं पहुंचा. इस पूरे प्रकरण के संज्ञान में आने के बाद मिलीभगत के आरोप लग रहे हैं. एसपी हनुमान प्रसाद मीणा ने मामले की जांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को सौंपी है.
बजरी से भरे ट्रोले को रुकवाया तो दी धमकी
करीब 6 मिनट के इस वीडियो में दिख रहा है कि पुलिसकर्मी ने अवैध तौर पर ले जाते बजरी से भरे ट्रोले को रुकवाया. इसके बाद बजरी माफिया मौके पर पहुंच गया और पुलिसकर्मी को ही धमकाने लगा. जब पुलिसकर्मी ट्रोले के चालक को रोकने की कोशिश कर रहा था तो ये कारोबारी ने धमकी दी. उसने पुलिसकर्मी से कहा कि अगर गाड़ी रोकने के लिए आगे भी लेट जाओगे तो गाड़ी आपके ऊपर से निकाल देंगे, लेकिन गाड़ी नहीं रोकेंगे. हालांकि एनडीटीवी इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
"हम सबको खुश करते हैं, सबको पैसे देते हैं", पुलिसकर्मी से बोला कारोबारी
दरअसल, बजरी माफियाओं के लिए सबसे मुफीट मार्ग नावां थाना क्षेत्र का बवली-गुढा-खाखड़की है. ऐसे में अक्सर ही इस रास्ते से अवैध बजरी का भी धंधा भी होता है. वीडियो में बजरी कारोबारी साफ कह रहा है, "रोजाना रात में बहुत सी गाड़ियां बजरी की निकलती है और पुलिस उन्हें रोकती नहीं. क्योंकि हम सबको खुश रखते है और सबको रुपए देते हैं."
पुलिस एसपी ने बैठाई जांच
हैरानी की बात तो यह है कि इस वीडियो में पुलिसकर्मी नावां थाने में पुलिस टीम को भी सूचना देता नजर आ रहा है. लेकिन उसकी सूचना के बावजूद मौके पर कोई नहीं पहुंचा. बजरी कारोबारी के दबाव और धमकी के चलते पुलिसकर्मी को उस बजरी के ट्रोले को छोड़ना पड़ा. वहीं, जिला पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद मीणा को मिली तो उन्होंने एक्शन लेते हुए कुचामन एएसपी नेमीचंद को मामले की जांच सौंपी है.
यह भी पढ़ेंः बेटी से भी करवाना चाहते थे देह व्यापार तो मां पहुंच गई कलक्टर के पास, बताया कैसे पीढ़ियों से चल रहा है रैकेट