
Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक डरावनी घटना हुई है. जहां जिले के जवाहर सर्किल थाना क्षेत्र में देर रात तीन साल की मासूम बच्ची का अपहरण हो गया. यह अपहरण उस वक्त हुआ जब वह अपने पिता के सब्जी ठेले के पास खेल रही थी. बच्ची के गायब होने की खबर से परिजनों में हड़कंप मच गया और रो-रो कर बुरा हाल हो गया.
घटना के बाद मासूम बच्ची के अपहरण की सूचना पर आई जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने महज साढ़े तीन घंटे की कड़ी मशक्क्त के बाद बच्ची को आरोपी से बरामद कर लिया. पुलिस ने एक मकान से पश्चिम बंगाल के रहने वाले आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया.
परिजनों की आखों के सामने हुई वारदात
बच्ची के पिता नाहर सिंह मालवीय नगर के सेक्टर 13 में सब्जी का ठेला लगाते हैं. रात करीब 10:40 बजे बच्ची ठेले के पास खेल रही थी. तभी नशे में धुत आरोपी अशोक मंडल ने मौका देखकर बच्ची को उठा लिया. पिता ग्राहकों में व्यस्त थे, जिसका फायदा उठाकर आरोपी भाग निकला.
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
बच्ची के गायब होने की सूचना मिलते ही जवाहर सर्किल थाना पुलिस हरकत में आई. आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, जिसमें अशोक मंडल बच्ची को ले जाता दिखा. पुलिस ने मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर आरोपी के किराए के मकान तक पहुंची. वहां बच्ची सोती मिली और आरोपी भी नशे में बेहोश था.
सफल ऑपरेशन, बच्ची सुरक्षित
पुलिस ने महज साढ़े तीन घंटे में बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया. पश्चिम बंगाल के रहने वाले आरोपी अशोक मंडल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. बच्ची को उसके परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की हर तरफ तारीफ हो रही है.
जयपुर से जसराज की रिपोर्ट