विज्ञापन

झालावाड़ में पत्रकार पर हुआ सरिये से जानलेवा हमला, निजी यूट्यूब चैनल पर कर रहे थे भ्रष्टाचार को लगातार उजागर

राजस्थान के झालावाड़ जिले में आपने घर जा रहे पत्रकार में कुछ युवकों ने जानलेवा हमला कर दिया. जिसमें पत्रकार घायल हो गया और अपनी जान बचाकर वहां से भाग गया.

झालावाड़ में पत्रकार पर हुआ सरिये से जानलेवा हमला, निजी यूट्यूब चैनल पर कर रहे थे भ्रष्टाचार को लगातार उजागर
हमले में घायल पत्रकार.


Rajasthan News: देश में इस समय पत्रकारों पर हमला बहुत चर्चा में बना हुआ है. इसी बीच राजस्थान के झालावाड में भी भवानीमंडी कस्बे में के पास पत्रकार कपिल चौहान पर तीन अज्ञात हमलावरों ने सरियों और लाठियों से प्राणघातक हमला कर दिया. जिसमें उन्हें कई चोटें आई, लेकिन वह भागकर जान बचाने में सफल रहे. घटना की वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गई और एक हमलावर का फोटो वायरल हो गया.

भ्रष्टाचार को कर रहे लगातार उजागर 

भवानी मंडी के पत्रकार कपिल चौहान ने बताया कि उनके द्वारा अपने वेब पोर्टल और यूट्यूब चैनल के माध्यम से भवानी मंडी क्षेत्र के बड़े भ्रष्टाचारों को लगातार उजागर किया जा रहा है. बुधवार रात साढ़े 11 बजे वे अपने कार्यालय से काम पूरा करके घर लौट रहे थे. इसी दौरान घर के निकट गली के पास पहले से घात लगाकर खड़े तीन अज्ञात हमलावरों ने उनकी मोटरसाइकिल को अपनी मोटरसाइकिल से टक्कर मारकर गिराने का प्रयास किया. लेकिन वे संभल गए. 

सरिए से सिर किया वार

इसके बाद एक हमलावर ने उनकी मोटरसाइकिल को लात मारकर गिरा दिया और सरिए से सिर पर प्रहार किए. लेकिन कपिल पीछे हट गए और सरिया सिर की जगह उनकी नाक पर लगा. जिससे उनको खून बह निकला. इसके बाद वे अपने घर की ओर दौड़े. इस दौरान भी हमलावरों ने उनका पीछा किया और कई वार किए.

जिससे उनके कोहनी, पैर आदि में गंभीर चोटें लगी. तभी आवाज सुनकर पड़ोसी और कपिल के परिवार के लोग आ गए. लागों को जमा होते देख हमलावर भाग निकले. मामले की रिपोर्ट रात को ही पुलिस थाने भवानीमंडी में दर्ज कराई गई है. गुरूवार को पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज चैक किए और कैमरे में कैद अभियुक्त की तलाश शुरू कर दी.

प्रतिनिधि मंडल ने एसपी से की मुलाकात 

जिले में पत्रकार पर प्राणघातक हमले की यह पहली वारदात है. मामाले की गंभीरता को देखते हुए पत्रकार संगठनों के प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की. झालावाड प्रेस क्लब, आईजेडब्लूएफ और जार पदाधिकारियों सहित दर्जन भर वरिष्ठ पत्रकार शामिल थे. जिन्होंने अभियुक्तों को गिरफ्तार कर वारदात के पीछे असली गुनाहगारों के नाम पता लगाने की मांग की. पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर बताया कि जल्दी ही अभियुक्तों के गिरफ्तार की लिए टीमें रवाना कर एक दो दिन में अभियुक्तों को पकड़ लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें- चीन के साइबर ठगों के साथ राजस्थान के 4 शातिर पैसों को लगाते थे ठिकाना, 50 करोड़ रुपये विदेशी ठगों के अकाउंट में किये ट्रांसफर

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close