Jaipur News: गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ पिछले दिनों जयपुर आए. रविवार (3 नवंबर) को जयपुर में उनका ज़बरदस्त कार्यक्रम हुआ. हज़ारों लोगों ने उनके लाइव म्यूज़िक का लुत्फ़ उठाया और दिलजीत के दीवाने बन गए. लेकिन इस दौरान आयोजन स्थल पर कुछ लोग अपना दूसरा ही मकसद पूरा करने आए थे. दिलजीत के प्रोग्राम को देखने आए उनके बहुत सारे प्रशंसकों के मोबाइल फ़ोन चोरी हो गए. अब जिन लोगों के फ़ोन चोरी हो गए वह पुलिस में रपट लिखा रहे हैं. साथ ही वो दिलजीत से भी मदद मांग रहे हैं कि वह उनके चोरी हो गए मोबाइल को वापस दिलाने में उनकी मदद करें. दिलजीत के कुछ प्रशंसकों ने वीडियो बनाकर उनसे मदद की गुहार लगाई है.
रविवार को जयपुर के सीतापुरा इलाके में स्थित एग्ज़ीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (JECC) में दिलजीत दोसांझ के प्रोग्राम के लिए हज़ारों लोग वहां आए थे. प्रोग्राम के दो दिन बाद जयपुर पुलिस ने जानकारी दी है कि वहां कई लोगों के मोबाइल फ़ोन चोरी हो गए और उन्होंने थाने में मामला दर्ज करवाया है.
शिकायत करने के लिए थाने में लगी भीड़
जयपुर के सांगानेर थाने के थानाधिकारी सदर नंदलाल ने बताया कि कार्यक्रम के बाद रविवार रात को थाने में भारी भीड़ लग गई. उस रात और इसके अगले दिन बहुत सारे लोगों ने मोबाइल फ़ोन चोरी की शिकायत दर्ज कराई. थानाधिकारी ने कहा,"जयपुर में गायक दोसांझ के संगीत कार्यक्रम के दौरान मोबाइल चोरी होने की 32 प्राथमिकी दर्ज की गईं हैं. पुलिस अभी इन मोबाइल फोन को ट्रैक करने की कोशिश कर रही है जिससे चोरों को पकड़ा जा सके."
BEAUTIFUL PINK CITY JAIPUR RAJASTHAN 📌
— DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh) November 3, 2024
It was Beautiful Experience 🙏🏽
Dal Bati Churma Khaa Ke Aana Baut BHANGRA HONEY WALA HAI AAJ SHAAM Ko 😎🤟🏾
DIL-LUMINATI TOUR
Year 24 🪷 pic.twitter.com/HjQtuKPgcy
दिलजीत का इंडिया टूर
दिलजीत दोसांझ इन दिनों 'दिल-लुमिनाती इंडिया टूर' के तहत देश भर में प्रोग्राम कर रहे हैं. इसकी शुरुआत अक्टूबर में दिल्ली से हुई थी. इसके बाद वह जयपुर आए. अब दिलजीत चंडीगढ़, गुवाहाटी, पुणे, इंदौर, बेंगलुरु, कोलकाता, लखनऊ, हैदराबाद और अहमदाबाद में भी कॉन्सर्ट करेंगे.
ये भी पढ़ें:-
Diljit Dosanjh Show: आज जयपुर में होगा दिलजीत दोसांझ का शो, पुलिस ने दर्शकों के लिए जारी की चेतावनी