विज्ञापन

दिलजीत दोसांझ के जयपुर कॉन्सर्ट में लोगों के मोबाइल फ़ोन ले उड़े चोर, फैन अब सिंगर से कर रहे गुहार

दिलजीत दोसांझ के प्रोग्राम में जयपुर के सीतापुरा इलाके में स्थित एग्ज़ीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (JECC) में हज़ारों लोग आए थे.

दिलजीत दोसांझ के जयपुर कॉन्सर्ट में लोगों के मोबाइल फ़ोन ले उड़े चोर, फैन अब सिंगर से कर रहे गुहार

Jaipur News: गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ पिछले दिनों जयपुर आए. रविवार (3 नवंबर) को जयपुर में उनका ज़बरदस्त कार्यक्रम हुआ.  हज़ारों लोगों ने उनके लाइव म्यूज़िक का लुत्फ़ उठाया और दिलजीत के दीवाने बन गए. लेकिन इस दौरान आयोजन स्थल पर कुछ लोग अपना दूसरा ही मकसद पूरा करने आए थे. दिलजीत के प्रोग्राम को देखने आए उनके बहुत सारे प्रशंसकों के मोबाइल फ़ोन चोरी हो गए. अब जिन लोगों के फ़ोन चोरी हो गए वह पुलिस में रपट लिखा रहे हैं. साथ ही वो दिलजीत से भी मदद मांग रहे हैं कि वह उनके चोरी हो गए मोबाइल को वापस दिलाने में उनकी मदद करें. दिलजीत के कुछ प्रशंसकों ने वीडियो बनाकर उनसे मदद की गुहार लगाई है.

रविवार को जयपुर के सीतापुरा इलाके में स्थित एग्ज़ीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (JECC) में दिलजीत दोसांझ के प्रोग्राम के लिए हज़ारों लोग वहां आए थे. प्रोग्राम के दो दिन बाद जयपुर पुलिस ने जानकारी दी है कि वहां कई लोगों के मोबाइल फ़ोन चोरी हो गए और उन्होंने थाने में मामला दर्ज करवाया है. 

​​​​​​​कॉन्सर्ट से पहले जयपुर में दिलजीत दोसांझ का शाही स्वागत, दिया कुमारी से सिटी पैलेस की भव्यता के बारे में की बात

शिकायत करने के लिए थाने में लगी भीड़

जयपुर के सांगानेर थाने के थानाधिकारी सदर नंदलाल ने बताया कि कार्यक्रम के बाद रविवार रात को थाने में भारी भीड़ लग गई. उस रात और इसके अगले दिन बहुत सारे लोगों ने मोबाइल फ़ोन चोरी की शिकायत दर्ज कराई. थानाधिकारी ने कहा,"जयपुर में गायक दोसांझ के संगीत कार्यक्रम के दौरान मोबाइल चोरी होने की 32 प्राथमिकी दर्ज की गईं हैं. पुलिस अभी इन मोबाइल फोन को ट्रैक करने की कोशिश कर रही है जिससे चोरों को पकड़ा जा सके."

दिलजीत का इंडिया टूर

दिलजीत दोसांझ इन दिनों 'दिल-लुमिनाती इंडिया टूर' के तहत देश भर में प्रोग्राम कर रहे हैं. इसकी शुरुआत अक्टूबर में दिल्ली से हुई थी. इसके बाद वह जयपुर आए. अब दिलजीत चंडीगढ़, गुवाहाटी, पुणे, इंदौर, बेंगलुरु, कोलकाता, लखनऊ, हैदराबाद और अहमदाबाद में भी कॉन्सर्ट करेंगे.

ये भी पढ़ें:-

कॉन्सर्ट से पहले जयपुर में दिलजीत दोसांझ का शाही स्वागत, दिया कुमारी से सिटी पैलेस की भव्यता के बारे में की बात

Diljit Dosanjh Show: आज जयपुर में होगा दिलजीत दोसांझ का शो, पुलिस ने दर्शकों के लिए जारी की चेतावनी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close