![राजस्थान के मेडिकल कॉलेज में छात्रों के बीच झड़प, 7 सीनियरों ने 2 जूनियरों को दम भर पीटा, जांच शुरू राजस्थान के मेडिकल कॉलेज में छात्रों के बीच झड़प, 7 सीनियरों ने 2 जूनियरों को दम भर पीटा, जांच शुरू](https://c.ndtvimg.com/2025-02/9otoesqo_jhalawar_625x300_14_February_25.jpeg?im=FeatureCrop,algorithm=dnn,width=773,height=435)
Rajasthan News: राजस्थान में झालावाड़ शहर के मेडिकल कॉलेज में इंटर्नशिप कर रहे सात डॉक्टरो पर मेडिकल कॉलेज के दो छात्रों से मारपीट करने का आरोप लगा है. मारपीट में घायल मेडिकल कॉलेज के छात्रों का पुलिस ने मेडिकल कराया है. जिसमें भी दोनों के साथ मारपीट की पुष्टि हुई है. इसके बाद पुलिस ने इंटर्नशिप कर रहे सातों डॉक्टर्स के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज करते हुए पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.
7 छात्रों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज
इस संबंध में कोतवाली थाना प्रभारी रामकेश मीणा ने बताया कि झालावाड़ के कोटा रोड हाईवे पर स्थित एक ढाबे पर चाय पीने के दौरान मेडिकल कॉलेज के फाइनल ईयर के छात्र देशराज चौधरी और रोहित जाखड़ की एक इन्टर्न डॉक्टर से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी.
वहीं कहासुनी के बाद छात्र देशराज ने मेडिकल इंटर्न को समझाने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं बनी. इस बीच डॉक्टर ने अपने 6 अन्य डॉक्टर साथियों को बुला लिया और सातों ने मिलकर दोनों छात्रों के साथ मारपीट की. इस घटना में दोनों छात्र चोटिल हो गए.
डीन से मांगी बयान की अनुमति
रामकेश मीणा ने आगे बताया कि दोनों पीड़ित छात्रों का मेडिकल करवा लिया गया है. वहीं, इंटर्नशिप कर रहे सात डॉक्टरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. साथ ही पुलिस ने मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. दीपक गुप्ता से इंटर्नशिप कर रहे डॉक्टर के बयान दर्ज करवाने को लेकर अनुमति मांगी है.
इस संबंध में डीन दीपक गुप्ता ने भी इस बात की पुष्टि की है कि झालावाड़ शहर कोतवाली से एक लेटर प्राप्त हुआ है. इसमें मेडिकल छात्रों के साथ मारपीट की बात सामने आई है. उन्होंने लेटर को एकेडमिक हेड को सौंप दिया है.
यह भी पढ़ें- अलवर के बाबू पर गिरी गाज, रजिस्ट्री देने के एवज में मांगी रिश्वत; 15000 लेते रंगे हाथ गिरफ्तार