
Rajasthan News: राजस्थान अवैध मादक पदार्थों के लगातार मामले सामने आ रहे हैं. तस्कर बिना किसी के डर के पूरे प्रदेश में अवैध डोडा पोस्त की तस्करी कर रहे हैं. इसको रोकने के लिए सरकार अलग-अलग अभियान चलाकर इन पर सख्ती लगा रही है. वहीं अब ऐसा ही एक मामला प्रदेश के जोधपुर जिले से सामने आया है.
जहां जिले के फलोदी में जिला स्पेशल टीम और मतोड़ा पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर 9 क्विंटल 64 किलो 580 ग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद किया है. साथ ही एक लोडेड पिस्टल और 12 जिंदा कारतूस भी जब्त किए है. जिनके साथ पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है.
9 क्विंटल 64 किलो 580 ग्राम डोडा पोस्त जब्त
इस कार्रवाई को लेकर एसपी पूजा अवाना ने बताया कि राडिय़ा मगरा इलाके में कार्रवाई की गई है. जिसमें आरोपी कैलाशचन्द्र को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी पल्ली (द्वितीय) थाना मतोड़ा का रहने वाला है. उसकी पिकअप में 48 कट्टों में डोडा पोस्त भरा मिला. जिनका वजन करने पर 9 क्विंटल 64 किलो 580 ग्राम निकला.
पुलिस को देखकर भागने लगा आरोपी
एसपी पूजा ने आगे बताया कि जिला स्पेशल टीम को भंवरलाल खिलेरी की ढाणी के पास एक संदिग्ध पिकअप की सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस को देखर आरोपी भागने लगा. इसके बाद पुलिस स्पेशल टीम ने आरोपी का दो किलोमीटर का पीछा किया और उसे पकड़ लिया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की. जिसमें उसने डोडा पोस्त की तस्करी करना स्वीकार किया.
आरोपी पर पहले से मामला दर्ज
इसके बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया. जांच मने पता चला कि आरोपी के खिलाफ 2010 में मारपीट का एक मामला पहले से दर्ज है.
यह भी पढ़ें- 25 से 31 मार्च तक होगा राजस्थान दिवस उत्सव, सीएम भजनलाल महिलाओं और किसानों को देंगे कई सौगातें