Big Update Salman Khan Firing case: मुंबई क्राइम ब्रांच ने बॉलीवुड एक्टर सलमान खान घर के बाहर हुई फायरिंग मामले में इस्तेमाल हुई बंदूक और कुछ जिंदा कारतूस को बरामद करने में सफलता पाई है. क्राइम ब्रांच ने सूरत के तापी नदी से जिंदा कारतूस और पिस्टल बरामद किया है.
14 अप्रैल की सुबह सलमान खान के घर के बाहर हुई थी फायरिंग
गौरतलब है बीते 14 अप्रैल की सुबह सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग की गई थी. घटना को अंजाम देते समय दोनों शूटर्स ने अपना चेहरा छिपा रखा था, ताकि सीसीटीवी में उनको पहचाना न जा सके. दोनों ने अपना हेलमेट उतार कर टोपी पहनी थी, जिसकी वजह से पास के सीसीटीवी में दोनों के चेहरे कैद हो गए.
वारदात के बाद बदमाशों ने माउंट मेरी चर्च के पास छोड़ दी थी बाइक
सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग के बाद बदमाशों ने वारदात में इस्तेमाली की गई मोटरसाइकिल को माउंट मेरी चर्च के पास छोड़ दिया था. दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी में मुंबई पुलिस को आधार कार्ड के काफी मदद मिली. हालांकि फारिंग करने वाले शूटर्स अब पुलिस की गिरफ्त में हैं.
दोनों आरोपियों ने अपना मोबाइल फोन भी साथ रखा था. ऐसे में सीसीटीवी और मोबाइल फोन की डिटेल की मदद से पुलिस को एक नंबर का पता चला जिससे कई बार फोन हुए थे.उस नंबर की मदद से पुलिस का काम आसान हो गया और नंबर की लॉकेशन को फॉलो करते हुए पुलिस ने 36 घंटों के अंदर दोनों को दबोच लिया.
लॉरेंस विश्नोई गैंग के हैंडलर रोहित गोदारा ने ली थी हमले की जिम्मेदारी
लॉरेंस विश्नाई गैंग के विदेश में बैठे हैंडलर रोहित गोदारा ने सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग की जिम्मेदारी थी. लॉरेंस गैंग के गुर्गों ने कई बार सलमान खान के ऊपर हमले की धमकी दे चुके थे. शूटर्स ने जब सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग को अंजाम दिया था, उस वक्त सलमान खान घर में ही मौजूद थे.
ये भी पढ़ें-Gangster Rohit Godara: कौन गैंगस्टर रोहित गोदारा? जानिए, रावताराम से रोहित बनने तक का सफ़र