Fighter Digital Review: 75वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर रिलीज हुई ऋतिक रौशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर स्टार फिल्म 'फाइटर' का डिजिटल रीव्यू आ गया है. आज रिलीज हुई पठान फेम निर्देशक सिद्धार्थ आनंद की बहुचर्चित फिल्म फाइटर का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने गए दर्शकों के फाइटर को लेकर रिएक्शन अच्छे आ रहे हैं. यही वजह है कि कि फाइटर ट्रेंड में आ गया है.
Watched…🛫
— Rakesh Roshan (@RakeshRoshan_N) January 24, 2024
Fighter the best
Hrithik the best
Deepika the best
Anil the best
Sid the bestest
SALUTE to all 🫡 pic.twitter.com/LHqAWu7Ym7
एक यूजर ने लिखा, मैंने देख ली. फाइटर बेस्ट है, ऋतिक बेस्ट है, दीपिका बेस्ट है, अनिल बेस्ट है और निर्देशक सिद्धार्थ भी बेस्ट हैं. सभी को सैल्यूट है. दूसरे यूजर ने लिखा, दूसरे यूजर ने लिखा, फाइटर का एरियल शॉट केवल सीन नहीं है. यह मोमेंट है, जो हमारी सांसे तेज कर देता है. अच्छी फिल्म है ऋतिक रोशन.
|| BREAKING NEWS 🔥🔥|| #FighterFirstDayFirstShow
— INVINCIBLE (@kingSRKisGOAT) January 25, 2024
1. Pakistan ko Udaa hi Diya
2. Action Sequences are never seen before
3. Once in a lifetime experience for Everyone
WHISTLE AND CHEER MOMENTS FILLED.#Fighter #SiddharthAnand#HrithikRoshan#FighterReview#FighterOn25thJan pic.twitter.com/14XRLdHVCM
गौरतलब है फिल्म फाइटर की महंगी टिकट होने के बावजूद फिल्म को प्यार मिल रहा है. सिद्धार्थ आनंद द्वारा डायरेक्ट की गई इस फिल्म में ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर के अलावा करण सिंह ग्रोवर और अक्षय ओबरॉय भी नजर आ रहे हैं.
फिल्म फाइटर की टिकट राजधानी दिल्ली में पीवीआर आइनोक्स पर 150 से लेकर 700 रुपए में मिल रहे हैं. अगर आप फिल्म की 2D में देखना चाहते हैं 150 से 250 रुपए में फिल्म का आनंद ले सकते हैं. लेकिन अगर फिल्म का आनंद 3D या आइमैक्स 2D या आईमैक्स 3D में लेना चाहते हैं तो आपको 700-800 रुपए ढीले करने पड़ेंगे.
ये भी पढ़ें-2024 में बॉलीवुड फिल्मों में दिखेगी 10 नई जोड़ी, ये हॉट जोड़ी पहली बार पर्दे पर करेंगी रोमांस