विज्ञापन
This Article is From Jan 25, 2024

Fighter Digital Review: फर्स्ट डे फर्स्ट शो दर्शकों ने 'फाइटर' को दिया एक नंबर, IMAX 3D पर दिखेगा असली रोमांच

First Day First Show Review: पठान फेम निर्देशक सिद्धार्थ आनंद की फिल्म 'फाइटर' का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने गए दर्शकों के सोशल मीडिया पर रोमांचकारी रिव्यू आए हैं. फाइटर को लेकर यूजर्स के रिएक्शन अच्छे आ रहे हैं. 

Fighter Digital Review: फर्स्ट डे फर्स्ट शो दर्शकों ने 'फाइटर' को दिया एक नंबर, IMAX 3D पर दिखेगा असली रोमांच
फाइटर पोस्टर

Fighter Digital Review: 75वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर रिलीज हुई ऋतिक रौशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर स्टार फिल्म 'फाइटर' का डिजिटल रीव्यू आ गया है. आज रिलीज हुई पठान फेम निर्देशक सिद्धार्थ आनंद की बहुचर्चित फिल्म फाइटर का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने गए दर्शकों के फाइटर को लेकर रिएक्शन अच्छे आ रहे हैं. यही वजह है कि कि फाइटर ट्रेंड में आ गया है. 

पठान फेम निर्देशक सिद्धार्थ आनंद की फिल्म 'फाइटर' का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने गए दर्शकों के सोशल मीडिया पर रोमांचकारी रिव्यू आए हैं. फाइटर को लेकर यूजर्स के रिएक्शन अच्छे आ रहे हैं. 

एक यूजर ने लिखा, मैंने देख ली. फाइटर बेस्ट है, ऋतिक बेस्ट है, दीपिका बेस्ट है, अनिल बेस्ट है और निर्देशक सिद्धार्थ भी बेस्ट हैं. सभी को सैल्यूट है. दूसरे यूजर ने लिखा, दूसरे यूजर ने लिखा, फाइटर का एरियल शॉट केवल सीन नहीं है. यह मोमेंट है, जो हमारी सांसे तेज कर देता है. अच्छी फिल्म है ऋतिक रोशन.

 एक यूजर ने मूवी की तारीफ करते हुए लिखा, ऋतिक रोशन ने एक बार फिर साबित किया कि वह बेस्ट क्यों हैं. हमारे पास मौजूद ऑल अराउंड टेलेंट में से एक ऋतिक फाइटर के साथ ग्रैंड विनर बनकर आए हैं.

गौरतलब है फिल्म फाइटर की महंगी टिकट होने के बावजूद फिल्म को प्यार मिल रहा है. सिद्धार्थ आनंद द्वारा डायरेक्ट की गई इस फिल्म में ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर के अलावा करण सिंह ग्रोवर और अक्षय ओबरॉय भी नजर आ रहे हैं.

खबर है कि कुछ गल्फ देशों में ऋतिक रौशन स्टारर फिल्म फाइटर को रिलीज नहीं करने का फैसला किया गया है. फाइटर खाड़ी देशों में सिर्फ यूएई के सिनेमाघरों में रिलीज हुई है.

फिल्म फाइटर की टिकट राजधानी दिल्ली में पीवीआर आइनोक्स पर 150 से लेकर 700 रुपए में मिल रहे हैं. अगर आप फिल्म की 2D में देखना चाहते हैं 150 से 250 रुपए में फिल्म का आनंद ले सकते हैं. लेकिन अगर फिल्म का आनंद 3D या आइमैक्स 2D या आईमैक्स 3D में लेना चाहते हैं तो आपको 700-800 रुपए ढीले करने पड़ेंगे. 

ये भी पढ़ें-2024 में बॉलीवुड फिल्मों में दिखेगी 10 नई जोड़ी, ये हॉट जोड़ी पहली बार पर्दे पर करेंगी रोमांस

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close