
Bollywood: बॉलीवुड का नाम आते ही जिन कलाकारों का नाम ध्यान में आता है उनमें शाहरुख ख़ान, सलमान ख़ान, आमिर ख़ान जैसे सितारे होते हैं. पिछले कई सालों से हिंदी फ़िल्मों में इन सितारों का जलवा दिखाई देता रहा है. वर्ष 2023 में शाहरुख़ की पठान और जवान आई तो सलमान की टाइगर थ्री और किसी का भाई किसी की जान. लेकिन 2024 में तीनों सुपरस्टार खान सितारों में से किसी की भी फ़िल्म नहीं आई. इस साल बॉलीवुड के बॉक्स ऑफिस पर नए सितारों का सिक्का चला. इनमें दक्षिण भारत की फिल्म पुष्पा 2 सबसे आगे है जो साल के आखिर में रिलीज हुई और जिसने बॉक्स ऑफिस पर झंडा गाड़ दिया है. पुष्पा 2 ने पहले तीन हफ्तों में ही 1500 करोड़ रुपये से ज़्यादा की कमाई कर ली है और यह साल की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फ़िल्म बन गई है. एक नज़र डालते हैं, वर्ष 2024 की कुछ चर्चित फिल्मों पर.
'लापता लेडीज़' - 5 करोड़ की फिल्म
साल के आरंभ में आई ये फिल्म मात्र 5 करोड़ रुपये में बनी थी. लेकिन इतने कम पैसे में बनी इस फिल्म ने बड़े बजट की कई फिल्मों को पीछे छोड़ दिया. फ़िल्म ने लगभग 27 करोड़ रुपये की कमाई की. निर्देशक किरण राव की इस कॉमेडी-ड्रामा फ़िल्म को दर्शकों ने खूब सराहा. साथ ही, यह फ़िल्म ऑस्कर के लिए भी भारत की आधिकारिक एंट्री के तौर पर चुनी गई. हालांकि, यह अंतिम रेस से बाहर हो गई.

'स्त्री 2' रही बड़ी हिट
स्त्री 2 साल की सबसे हिट हिंदी फ़िल्म रही. दर्शकों ने राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फ़िल्म को काफ़ी पसंद किया. फ़िल्म ने देश के अंदर लगभग 600 करोड़ रुपए कमाए. विदेशों में इसने लगभग 135 करोड़ रुपए की कमाई की. स्त्री 2 साल की दूसरी सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फ़िल्म साबित हुई.

'शैतान' का जादू चला
वर्ष 2024 में अजय देवगन की भूमिका वाली फिल्म शैतान भी खू़ब चली. हॉरर फ़िल्म ने कुल मिलाकर 160 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की.

'कल्कि 2898 AD'
बाहुबली से सारे भारत में ख़ास जगह बनानेवाले दक्षिण भारतीय अभिनेता प्रभास की बहुचर्चित फिल्म कल्कि 2898 जून में रिलीज़ हुई थी. फ़िल्म ने तेलुगू के अलावा हिंदी में भी अच्छी कमाई की. लगभग 600 करोड़ रुपए के बजट में बनी फ़िल्म ने 1100 करोड़ रुपये कमाए. प्रभास के साथ इसमें अमिताभ बच्चन, कमल हासन और दीपिका पादुकोण भी दिखे.

आमिर के बेटे की 'महाराज'
वर्ष 2024 में आमिर ख़ान की कोई फ़िल्म नहीं आई. लेकिन इस साल उनके बेटे जुनैद ख़ान ने बॉलीवुड में क़दम रखा. इस वर्ष जुनैद ने महाराज फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया. हालांकि यह फ़िल्म नेटफ्लिक्स पर आई. फिल्म में उनके काम की काफी सराहना हुई.

'सिंघम अगेन'
अजय देवगन की फिल्म दीवाली पर आई. बड़े बजट और बड़े सितारों की वजह से फिल्म से काफी उम्मीदें थीं. मगर फिल्म ओरिजिनल सिंघम वाली कामयाबी नहीं दोहरा सकी. फिल्म 300 करोड़ रुपये भी नहीं कमा सकी और इसकी गिनती साल की एक फ्लॉप फ़िल्म के तौर पर होती है.

'भूल भुलैया 3'
कार्तिक आर्यन की फ़िल्म भूल भुलैया भी दीवाली पर ही सिंघम अगेन के साथ रिलीज़ हुई. दर्शकों ने इस हॉरर कॉमेडी फ़िल्म को ज़्यादा सराहा. कम बजट पर बनी फ़िल्म ने अच्छी कमाई की. फ़िल्म ने 415 करोड़ रुपये से ज़्यादा की कमाई की.

'मुंज्या'
एक कोंकणी लोककथा पर बनी फ़िल्म मुंज्या की भी इस साल बड़ी चर्चा हुई. कम बजट पर बनी निर्देशक आदित्य सरपोतदार की इस फ़िल्म ने लगभग 100 करोड़ रुपए की कमाई की.

ये भी पढ़ें-: