Mufasa The Lion King: साल 2024 में भी कई बेहतरीन फिल्में रिलीज हुई हैं, जिनमें 'स्त्री 2', 'पुष्पा 2', 'फाइटर', 'कल्कि 2898 ई.' और कई अन्य नाम शामिल हैं. दर्शकों के बीच फिल्मों को लेकर एक अलग ही क्रेज देखने को मिला.हालांकि, इस साल इन सभी फिल्मों ने दर्शकों के दिलों में जगह बनाई है और काफी अच्छी कमाई भी की है.हालांकि, 'पुष्पा 2' ने कमाई के मामले में सभी फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए कई रिकॉर्ड भी बनाए हैं, लेकिन अब 'पुष्पा 2' का रिकॉर्ड भी टूट गया है, जिसे किसी और ने नहीं बल्कि 'मुफासा: द लायन किंग' ने तोड़ा है.
20 दिसंबर को रीलीज हुई थी मुफासा: द लायन किंग
शुक्रवार यानी 20 दिसंबर को इसकी ओपनिंग बहुत अच्छी नहीं रही, लेकिन शनिवार से इसने अच्छी पकड़ बनाई और एक हफ़्ते में ही इसने अच्छी कमाई कर ली. रिलीज़ के चौथे दिन यानी सोमवार को फ़िल्म की कमाई में 25% की गिरावट आई, लेकिन मंगलवार को इसने अच्छी शुरुआत की. क्रिसमस पर मिली किक से शानदार कमाई करते हुए इसने पुष्पा 2 की कमाई के आंकड़े को पीछे छोड़ दिया.
किंग खान की आवाज दर्शकों को सिनेमाघरों तक रही है खींच
2019 में रिलीज हुई 'द लॉयन किंग' के मुकाबले यह अभी भी फैन्स को थोड़ा निराश कर रही है. फिर भी शेरों की जुगलबंदी और शाहरुख की आवाज का जादू दर्शकों को प्रभावित कर रहा है. यही कारण है कि इसकी कमाई अब थिएटर मालिकों की मदद कर रही है. फिल्म के दर्शकों के चेहरों पर भी खुशी साफ झलक रही है. फिल्म पिछले एक हफ्ते से अच्छा कारोबार कर रही है, जिसकी एक बड़ी वजह छुट्टियों को माना जा रहा है.
बाप बेटे की जोड़ी ने मुफासा में जमाया रंग
फिल्म के हिंदी डब वर्जन में शाहरुख खान ने मुफासा को अपनी आवाज दी है, जबकि उनके बड़े बेटे आर्यन खान ने सिंबा को और छोटे बेटे अबराम ने छोटे मुफासा को अपनी आवाज दी है. इसके अलावा संजय मिश्रा एक बार फिर पुंबा के किरदार में अपनी आवाज का जादू चलाते नजर आए हैं.
यह भी पढ़ें: Watch: 'पुष्पा-2' की टिकट पर 'बेबी जॉन' मूवी देखने को मजबूर हुए फैन्स! जयपुर के राज मंदिर सिनेमा में हुआ हंगामा