विज्ञापन
This Article is From Mar 03, 2024

राजस्थान, MP और UP में जलीय जीवों को लेकर हुआ बड़ा सर्वे, जानें रिपोर्ट में क्या हुआ है खुलासा...

जलीय जीव प्रेमियों के लिए खुशी की खबर सामने निकलकर आई है. जलीय जीवों की गणना का सर्वे अब पूरा हो चुका है. चंबल में घड़ियाल, मगरमच्छ और डॉल्फिन का कुनबा अब तेजी से बढ़ने लगा है.

राजस्थान, MP और UP में जलीय जीवों को लेकर हुआ बड़ा सर्वे, जानें रिपोर्ट में क्या हुआ है खुलासा...
फाइल फोटो

Rajasthan News: जलीय जीव प्रेमियों के लिए खुशी की खबर निकलकर सामने आई है. 14 फरवरी शुरू हुई जलीय जीवों की गणना का काम पूरा हो गया है. इस सर्वे में घड़ियाल, मगरमच्छ, डॉल्फिन और इंडियन स्कीमर की भारी वंश वृद्धि देखी गई है. राजस्थान, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के जीव जंतु विशेषज्ञों द्वारा सर्वे किया गया था. सर्वे में यह भी पता लगा है कि चंबल नदी में 435 किलो मीटर एरिया में फैली घड़ियाल सेंचुरी में सिर्फ धौलपुर, मुरैना से लेकर पचनदा तक का क्षेत्र ही जलीय जीवों के लिए सबसे सुरक्षित है. इसलिए यहां पर जलीय जीवों की संख्या सबसे अधिक है. 

सर्वे में हुआ खुलासा, बढ़ रही है जलीय जीवों की संख्या

जलीय जीवों के लिए महफूज माने जाने वाली चम्बल नदी में घड़ियालों सहित अन्य जलीय जीवों का कुनबा लगातार बढ़ता जा रहा है. बीते एक साल में घड़ियालों की संख्या 2108 से बढ़कर 2456 हो गई है. इसी प्रकार अन्य जलीय जीव मगरमच्छ, डॉल्फिन और इंडियन स्कीमर की संख्या में भी अप्रत्याशित वृद्धि हुई है. यह खुलासा हाल ही में हुए एक सर्वे में हुआ है. 

सर्वे के दौरान मिली जानकारी

डीएफओ स्वरूप दीक्षित ने बताया हर साल की तरह इस साल भी चम्बल नदी में पल रहे जलीय जीवों की गणना की गई. यह सर्वे विगत 14 फरवरी से शुरू होकर 26 फरवरी तक किया गया. यह गणना कार्य बॉम्बे नेशनल हिस्ट्री सोसाइटी, वाइल्ड लाइफ कंजरवेशन ट्रस्ट, वाइल्ड इंस्टीट्यूशन ऑफ इंडिया सहित मप्र, राजस्थान और उत्तरप्रदेश के 11 जलीय जीव विशेषज्ञों द्वारा किया गया. सर्वे के दौरान फॉरेस्ट विभाग के अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिली है. 

सर्वे के दौरान पता चला कि चम्बल के आंचल में पल रहे जलीय जीवों में से घड़ियालों की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि हो रही है. पिछले साल किये गए सर्वे में घड़ियालों की संख्या 2108 निकलकर सामने आई थी. इस बार किए गए सर्वे में घडियालों की संख्या बढ़कर 2456 हो गई है. इसी प्रकार मगरमच्छों की संख्या 878 से बढ़कर 928, डॉल्फिन 96 से बढ़कर 111 और इंडियन स्कीमर की संख्या 740 से बढ़कर 843 हो गई है.

डीएफओ स्वरूप दीक्षित के मुताबिक चम्बल नदी में जलीय जीवों की संख्या बढ़ना बहुत ही हर्ष की बात है. सर्वे में यह भी पता चला है कि कोटा सवाई माधोपुर श्योपुर मुरैना धौलपुर और भिंड तक 435 किलो मीटर एरिया में फैली घड़ियाल सेंचुरी में से सिर्फ धौलपुर, मुरैना से पचनदा तक 248 किलो मीटर का एरिया ही जलीय जीवों के लिए सबसे महफूज माना जाता है. विशेषज्ञों के अनुसार श्योपुर से मुरैना तक चम्बल में 200 किलो मीटर तक का एरिया उथला हुआ है. इसलिए यहां पर घड़ियाल और मगरमच्छ इच्छा अनुसार अठखेलियां नहीं कर सकते है. धौलपुर, मुरैना से पचनदा तक चम्बल की गहराई अधिक है. इसलिए यहां जलीय जीव स्वछंदता पूर्ण विचरण कर सकते है.

जानिए चंबल में जलीय जीव-जंतुओं की संख्या...

जलीय जीव- पहले- अब
घड़ियाल- 2108- 2456
मगरमच्छ- 878- 928
डॉल्फिन-- 96- 111
इंडियन स्किमर- 740- 843

इस साल चंबल में छोड़े गए 84 शावक घड़ियाल

जानकारी के मुताबिक देश में जितने भी घड़ियाल हैं, उनमें से 85 प्रतिशत घड़ियाल चंबल नदी में ही पाए जाते हैं. घड़ियालों की हर साल बढ़ रही संख्या को देखते हुए इस साल भी देवरी ईको सेंटर की हैचरी में पोषित किए गए 84 शावक घडिय़ालों को इस साल अलग-अलग चंबल नदी के घाटों पर छोड़ा गया.

पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

चंबल नदी देश की सबसे साफ सुथरी मानी जाती है. इस वजह से जलीय जीवों के लिए यह सबसे सुरक्षित है. जिस प्रकार घड़ियाल मगरमच्छ डॉल्फिन और अन्य जलीय जीवों की वंश वृद्धि हो रही है. उससे वन विभाग के साथ जलीय जीव जंतु प्रेमियों में खुशी की खबर देखी जा रही है. चंबल नदी में धौलपुर एवं मुरैना के दोनों घाट पर सफारी की व्यवस्था की गई है. सैकड़ो की संख्या में जीव जंतु प्रेमी लुफ्त उठाने पहुंचते हैं. जिस प्रकार जलीय जीवों में वृद्धि हो रही है, उससे निश्चित तौर पर पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.

ये भी पढ़ें- राजस्थान में बिजली का तार टूटने से हुआ बड़ा हादसा, आधा दर्जन से अधिक वन्यजीवों की हुई मौत

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Previous Article
पत्नी से 10 रुपये लेकर घर से निकले थे भैरों सिंह शेखावत, राजस्थान CM से लेकर उपराष्ट्रपति की कुर्सी तक किया सफर
राजस्थान, MP और UP में जलीय जीवों को लेकर हुआ बड़ा सर्वे, जानें रिपोर्ट में क्या हुआ है खुलासा...
Stock Market on Budget Huge fluctuations and unstable trends were seen in the stock market amid the presentation of the budget
Next Article
Stock Market on Budget: बजट पेश होने के बीच शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव, अस्थिर रुझान दिखे
Close