विज्ञापन

Delhi Election Result: दिल्ली की 3 सीटों पर 500 से भी कम वोट से हुआ फैसला, कांटे की लड़ाई में बीजेपी ने मारी बाजी

दिल्ली की कई सीटों पर कांटे की टक्कर हुई. मगर इनमें 3 सीटों पर बहुत ही नज़दीकी अंतर से फैसला हुआ.

Delhi Election Result: दिल्ली की 3 सीटों पर 500 से भी कम वोट से हुआ फैसला, कांटे की लड़ाई में बीजेपी ने मारी बाजी

Delhi Election Result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव की तस्वीर साफ हो गई है. बीजेपी ने जबर्दस्त बहुमत के साथ 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में वापसी की है. आम आदमी पार्टी को चुनाव में करारी हार का मुंह देखना पड़ा है. उसके कई दिग्गज नेता धराशायी हो गए हैं. इनमें सबसे बड़ा चेहरा अरविंद केजरीवाल का है जो नई दिल्ली सीट 3000 से ज़्यादा मतों से हार गए हैं. पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी हार गए हैं. वह जंगपुरा की सीट 869 मतों के मामूली अंतर से हारे. पार्टी का एक और बड़ा चेहरा आतिशी कालकाजी सीट से जीत गई हैं लेकिन बीजेपी के रमेश बिधूड़ी ने उन्हें कड़ी टक्कर दी. आतिशी हज़ार से कुछ ज़्यादा मतों से सीट बचाने में सफल रहीं. लेकिन दिल्ली के चुनाव में 3 सीटें ऐसी रहीं जहां 500 से भी कम वोट के अंतर से जीत-हार का फैसला हुआ.

महरौली - 482 वोट से जीत

दक्षिण दिल्ली की महरौली सीट इस बार आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच कड़ा मुकाबला हो रहा था. आप ने यहां से अपने विधायक नरेश यादव का टिकट काट दिया था जिसके बाद यादव बीजेपी में चले गए. यहां आप के महेंद्र चौधरी और बीजेपी के गजेंद्र सिंह यादव आमने-सामने थे. गजेंद्र सिंह यादव को 48022 और महेंद्र चौधरी को 46426 वोट मिले. यहां सिर्फ 482 वोट से बीजेपी जीत गई.

त्रिलोकपुरी - 392 वोट से फैसला

पूर्वी दिल्ली की त्रिलोकपुरी एक SC सीट है जहां बीजेपी के उम्मीदवार रविकांत को 58217 वोट मिले. उन्होंने आम आदमी पार्टी की अंजना पारचा को करीबी अंतर से मात दी. आप उम्मीदवार को 57825 वोट मिले. बीजेपी ने यहां मात्र 392 वोट से जीत दर्ज की.

संगम विहार - सबसे कम अंतर से हुआ फैसला

दिल्ली में इस बार चुनाव में सबसे कम अंतर से जीत संगम विहार की सीट पर हुई. दक्षिण दिल्ली की संगम विहार सीट पर बीजेपी ने आम आदमी पार्टी के तीन बार के विधायक को हराकर बड़ी जीत दर्ज की. यहां बीजेपी के चंदन कुमार चौधरी का मुकाबला आप के दिनेश मोहनिया से था. चंदन कुमार चौधरी को 54049 और दिनेश मोहनिया को 53705 वोट मिले. बीजेपी ने यहां सिर्फ़ 344 वोट से आप से सीट छीन ली.

ये भी पढ़ें-:

मनीष सिसोदिया की हार पर रोने लगीं कुमार विश्वास की पत्नी, अरविंद केजरीवाल की हार पर विश्वास बोले- दिल्ली को मुक्ति मिली

दिल्ली में बीजेपी की जीत पर अजमेर में जश्न, राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी कार्यकर्ताओं के साथ जमकर थिरके; मिठाई बांटी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close