विज्ञापन
This Article is From Apr 17, 2024

Ram Navami: पीएम मोदी ने देशवासियों को दी रामनवमी की शुभकामनाएं, बोले- 'मेरा मन भावविभोर और कृतार्थ है'

PM Modi Message on Ram Navami 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को राम नवमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा, 'इस पावन अवसर पर मेरा मन भावविभोर और कृतार्थ है.'

Ram Navami: पीएम मोदी ने देशवासियों को दी रामनवमी की शुभकामनाएं, बोले- 'मेरा मन भावविभोर और कृतार्थ है'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.

Ram Navami Celebration: देशभर में आज राम नवमी का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस खास मौके पर आज अयोध्या में भगवान श्री रामलला का सूर्य की किरणों से तिलक होने वाला है, जिसको लेकर पूरे देश में उत्साह है. सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ अयोध्या पहुंच चुकी है. दोपहर के समय होने वाले इस सूर्य तिलक से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता के नाम एक संदेश लिखा है.

'मेरा मन भावविभोर और कृतार्थ'

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर अपने आधिकारिक हैंडल से पोस्ट करते हुए लिखा, 'देशभर के मेरे परिवारजनों को भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव रामनवमी की अनंत शुभकामनाएं! इस पावन अवसर पर मेरा मन भावविभोर और कृतार्थ है. ये श्रीराम की परम कृपा है कि इसी वर्ष अपने कोटि-कोटि देशवासियों के साथ मैं अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा का साक्षी बना. अवधपुरी के उस क्षण की स्मृतियां अब भी उसी ऊर्जा से मेरे मन में स्पंदित होती हैं.'

'राम मंदिर में पहली राम नवमी'

पीएम ने आगे लिखा, 'यह पहली रामनवमी है, जब अयोध्या के भव्य और दिव्य राम मंदिर में हमारे राम लला विराजमान हो चुके हैं. रामनवमी के इस उत्सव में आज अयोध्या एक अप्रतिम आनंद में है. 5 शताब्दियों की प्रतीक्षा के बाद आज हमें ये रामनवमी अयोध्या में इस तरह मनाने का सौभाग्य मिला है. यह देशवासियों की इतने वर्षों की कठिन तपस्या, त्याग और बलिदान का सुफल है. प्रभु श्रीराम भारतीय जनमानस के रोम-रोम में रचे-बसे हैं, अंतर्मन में समाहित हैं.'

'उनका आशीर्वाद नई ऊर्जा देगा'

पीएम मोदी ने लिखा, 'भव्य राम मंदिर की प्रथम रामनवमी का यह अवसर उन असंख्य राम भक्तों और संत-महात्माओं को स्मरण और नमन करने का भी है, जिन्होंने अपना पूरा जीवन राम मंदिर के निर्माण के लिए समर्पित कर दिया. मुझे पूर्ण विश्वास है कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का जीवन और उनके आदर्श विकसित भारत के निर्माण के सशक्त आधार बनेंगे. उनका आशीर्वाद आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को नई ऊर्जा प्रदान करेगा. प्रभु श्रीराम के चरणों में कोटि-कोटि नमन और वंदन!

ये भी पढ़ें:- अयोध्या में राम नवमी की धूम, आज दोपहर 12 बजे होगा रामलला का सूर्य तिलक

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Previous Article
पत्नी से 10 रुपये लेकर घर से निकले थे भैरों सिंह शेखावत, राजस्थान CM से लेकर उपराष्ट्रपति की कुर्सी तक किया सफर
Ram Navami: पीएम मोदी ने देशवासियों को दी रामनवमी की शुभकामनाएं, बोले- 'मेरा मन भावविभोर और कृतार्थ है'
Stock Market on Budget Huge fluctuations and unstable trends were seen in the stock market amid the presentation of the budget
Next Article
Stock Market on Budget: बजट पेश होने के बीच शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव, अस्थिर रुझान दिखे
Close