विज्ञापन

जम्मू-कश्मीर में दूसरे फेज का मतदान शुरू, उमर अब्दुल्ला, रवींद्र रैना समेत इन 5 दिग्गजों की किस्मत दांव पर

जम्मू कश्मीर में दूसरे चरण में शामिल कई क्षेत्र संवेदनशील हैं. इस चरण में शामिल कश्मीर की सीटों में से ज्यादातर में अलगावादियों का असर देखा जाता रहा है. इनमें खनयार , जदीबल, लाल चौक, ईदगाह, हजरतबल आदि शामिल हैं. इसे देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF), जम्मू-कश्मीर पुलिस और अन्य सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है.

जम्मू-कश्मीर में दूसरे फेज का मतदान शुरू, उमर अब्दुल्ला, रवींद्र रैना समेत इन 5 दिग्गजों की किस्मत दांव पर

J&K Assembly Elections: जम्मू-कश्मीर विधानसभा के दूसरे चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार का दौर खत्म हो चुका है. दूसरे चरण में 26 सीटों पर बुधवार को वोट डाले जाएंगे. इन 26 सीटों पर कुल 239 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. 239 उम्मीदवारों में उमर अब्दुल्ला, रवींद्र रैना समेत पांच नेता ऐसे हैं, जिन पर हर किसी की नजर टिकी हुई है. आईए जानते हैं किस सीट से कौन दिग्गज चुनावी मैदान में है और उनका मुकाबला किससे है. दूसरे चरण में 26 सीटों पर 25.78 लाख मतदाता 239 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे.

उमर अब्दुल्ला : जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला बडगाम और गांदरबल सीट से चुनावी मैदान में हैं. साल 1977 से बेलगाम सीट पर मजबूत पकड़ रखने वाले उमर अब्दुल्ला के सामने इस बार 7 उम्मीदवार हैं. बडगाम में उमर अब्दुल्ला के खिलाफ आगा सईद मुंतजिर मेहदी और आगा सईद अहमद मूसवी चुनाव लड़ रहे हैं. गांदरबल सीट की अगर हम बात करें तो, इस सीट को अब्दुल्ला परिवार का गढ़ बताया जाता है. इस सीट पर उमर अब्दुल्ला का मुकाबला पीडीपी नेता बशीर अहमद मीर और नेशनल पैंथर्स पार्टी के नेता अब्दुल राशिद समेत एक दर्जन से ज्यादा उम्मीदवारों से है.

रवींद्र रैना : जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष रवींद्र रैना राजौरी सीट से चुनावी मैदान में हैं. इस सीट से 2014 के चुनाव में रवींद्र रैना ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी. इस चुनाव में भी वह इसी सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. माना जा रहा है कि इस बार उनकी राहें मुश्किल होने वाली है. उनकी पार्टी के ही पूर्व नेता सुरिंदर चौधरी नेशनल कॉन्फ्रेंस के टिकट से इस सीट पर उम्मीदवार हैं.

तारिक हमीद कर्रा : जम्मू-कश्मीर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा श्रीनगर की सेंट्रल शालटेंग सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. इस सीट पर उनका मुकाबला पीडीपी नेता अब्दुल कयूम भट्ट और अवामी नेशनल कॉन्फ्रेंस के रियाज अहमद मीर और अपनी पार्टी के जफर हबीब डार से है. आपको बताते चलें, तारिक हामिद कभी महबूबा मुफ्ती की पार्टी पीडीपी के साथ थे. लेकिन, बाद में वह पार्टी का दामन छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए थे.

सैय्यद मोहम्मद अल्ताफ बुखारी : अल्ताफ बुखारी श्रीनगर की चन्नापुरा सीट से अपनी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. उनका टक्कर पीडीपी के मोहम्मद इकबाल ट्रंबो, नेशनल कॉन्फ्रेंस के मुश्ताक गुरु और भाजपा के हिलाल अहमद वानी से है.

सरजन अहमद वागे उर्फ सरजन बरकती : सरजन अहमद वागे उर्फ सरजन बरकती इन दिनों जेल में बंद हैं. वह गांदरबल और बीरवाह सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. साल 2016 में आतंकी बुरहान वानी की मौत के बाद शोपियां और कुलगाम में विरोध रैली निकालने वालों में सरजन बरकती एक बड़ा चेहरा थे. उनपर अलगाववादी विचारधारा और भड़काऊ भाषण देने के आरोप लगे हैं.

यह भी पढ़ें - Live Updates: जम्मू-कश्मीर में 26 सीटों पर वोटिंग जारी, उमर अब्दुल्ला समेत 239 उम्मीदवार मैदान में

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
कौन हैं राजस्थान की बेटी नम्रता मीणा, जो DUSU Election में NSUI की ओर से ठोंक रही ताल
जम्मू-कश्मीर में दूसरे फेज का मतदान शुरू, उमर अब्दुल्ला, रवींद्र रैना समेत इन 5 दिग्गजों की किस्मत दांव पर
Union Minister Gajendra Singh Shekhawat said, 'I am confident that we will form the government in Jammu and Kashmir'
Next Article
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत बोले, 'मुझे विश्वास है हम जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाएंगे'
Close