Room Heater Effect on Health: उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप जारी है. पहाड़ों पर बर्फबारी के बाद दिल्ली, राजस्थान समेत कई राज्यों में ठंड और बढ़ गई. ठंड से बचने के लिए लोग अलग-अलग तरीके अपनाते हैं. कोई अलाव जलाता है तो रूम हीटर का इस्तेमाल करता है. विशेषज्ञों का मानना है कि अगर ठंड में रूम हीटर का इस्तेमाल कर रहे हैं तो इस दौरान विशेष सावधानी बरती जानी जरूरी है. रूम हीटर का उपयोग करते समय सावधानी न बरती जाए तो जानलेवा भी साबित हो सकता है. न्यूरोलॉजिस्ट, डर्मेटोलॉजिस्ट भी इससे शरीर को होने वाले नुकसान की बात करते हैं.
आंखों से जुड़ी हो सकती परेशानी
अगर बंद कमरे में हीटर चलाया जाता है, इससे हवा में ऑक्सीजन का स्तर कम हो जाता है. ऐसे में व्यक्ति को सांस लेने में दिक्कत हो सकती है. इसके साथ ही आग लगने का खतरा भी हो सकता है. इससे खासतौर पर अस्थमा या सांस के मरीजों को बचने की जरूरत है. रूम हीटर के लगातार संपर्क में रहने से त्वचा और आंखों संबंधित परेशानी आ सकती है. न्यूरोलॉजिस्ट्स के मुताबिक, ब्लोअर और हीटर दोनों ही दिमाग के लिए भी सुरक्षित नहीं है. न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. सौरभ यतीश बंसल बताते हैं, ये कमरे में कार्बन मोनोऑक्साइड का लेवल बढ़ाता है. इसके कारण दिमाग में खून की कमी हो जाती है.
त्वचा को नुकसान पहुंचाती रूम हीटर की हवा
गुरुग्राम स्थित फोर्टिस मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट के डर्मेटोलॉजी विभाग की सीनियर कंसल्टेंट डॉ. सोनल बंसल ने बताया कि ब्लोअर और रूम हीटर की गर्म और शुष्क हवा त्वचा को नुकसान पहुंचाती है. इसकी गर्मी आपके स्किन को जला सकती है. खुजली जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. दरअसल, हीटर और ब्लोअर त्वचा की नमी को छीनते हैं. इससे आपकी स्किन रूखी और बेजान हो सकती है. बालों के लिए भी सेफ नहीं है. अगर आप ज्यादा देर तक इसके सामने बैठते हैं तो सिर की त्वचा को भी नुकसान पहुंचता है. इससे आपके बाल भी झड़ सकते हैं.
रूम हीटर इस्तेमाल करते समय बरतें ये सावधानी
- कोशिश करें कि पूरी रात हीटर को चालू करके न रखे.
- पूरी रात हीटर चलाते समय कमरा बंद न रखे.
- कोशिश करें कि रूम हीटर को एक सुरक्षित और सही तापमान सेट करें. इससे हवा में ऑक्सीजन का स्तर सही बना रहेगा.
- हीटर की सर्विसिंग समय समय पर कराते रहे.
- फैन हीटर से आग लगने का खतरा भी बना रहता है, ऐसे में इस चीज का ध्यान रखें कि घर में हीटर को ऐसी जगह पर रखें कि जिससे आग लगने का खतरा न हो.
- बच्चों को हीटर की पहुंच से दूर रखे.
यह भी पढ़ें- Health: क्या आप भी पीते हैं चाय और सिगरेट एक साथ, तो हो जाइए सावधान