
India-Pakistan ceasefire Update: बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने संघर्ष विराम को पाकिस्तान के बेनकाब होने का जरिया बताया है. उनके मुताबिक, पाकिस्तान आतंकवाद जारी रखेगा और उस स्थिति में लड़ाई भयंकर होगी. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर पर कब्जा किया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भरोसा है और यह आखिरी लड़ाई होगी. उन्होंने एक्स हैंडल पर आज (11 मई) सुबह सीजफायर पर 3 बिंदुओं के साथ एक पोस्ट शेयर किया.
"फिर कोई बातचीत नहीं होगी, युद्ध होगा"
बीजेपी सांसद ने कहा, "भारत में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद को युद्ध माना जाएगा. पाकिस्तान के बारे में मैं यही जानता हूं कि आतंकवाद जारी रहेगा. मुझे मोदीजी पर भरोसा है कि यह आखिरी लड़ाई होगी, मुजफ्फराबाद तक पूरा कश्मीर हमारा होगा. संघर्ष विराम सिर्फ पाकिस्तान को दुनिया के सामने बेनकाब करने का एक जरिया है, फिर कोई बातचीत नहीं होगी, युद्ध होगा और लड़ाई भयंकर होगी."
संघर्ष विराम के उल्लंघन के बाद भी किया था पोस्ट
इससे पहले उन्होंने पाकिस्तान द्वारा संघर्ष विराम का उल्लंघन करने पर भी पोस्ट किया था. शनिवार रात पश्चिमी सीमा पर कई जगहों पर ड्रोन और मिसाइल भेजने के बाद उन्होंने पाकिस्तान के संबंध में सोशल मीडिया पोस्ट शेयर किया था.
कई सीमावर्ती इलाकों में रात को भी हुआ ब्लैकआउट
दरअसल, भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति बनने के कुछ ही घंटों बाद, जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर, गुजरात के कुछ हिस्सों और राजस्थान के बाड़मेर समेत कई जगहों पर पाकिस्तानी ड्रोन देखे गए थे. जिन्हें भारत के एयर डिफेंस ने रोक दिया था. इसके चलते कई सीमावर्ती इलाकों में फिर से ब्लैकआउट करना पड़ा.
यह भी पढ़ेंः पाकिस्तान के संघर्ष विराम तोड़ने के बाद राजस्थान के सीमावर्ती जिलों में रहा ‘ब्लैकआउट'