![Sachin Pilot: कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट पहुंचे प्रयागराज, महाकुंभ में पहुंच कर संगम में लगाएंगे डुबकी Sachin Pilot: कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट पहुंचे प्रयागराज, महाकुंभ में पहुंच कर संगम में लगाएंगे डुबकी](https://c.ndtvimg.com/2025-02/hgp5uvi8_4_625x300_13_February_25.jpg?im=FitAndFill,algorithm=dnn,width=773,height=435)
Maha Kumbh 2025: कांग्रेस महासचिव और राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट प्रयागराज पहुंच गए हैं. पायलट करीब 10 बजे प्रयागराज एयरपोर्ट पहुंचे, जहां से वो महाकुंभ में पहुंच कर त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाएंगे.
#WATCH प्रयागराज, उत्तर प्रदेश: कांग्रेस नेता सचिन पायलट प्रयागराज एयरपोर्ट पहुंचे। pic.twitter.com/GVD4hNNagX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 13, 2025
(खबर अपडेट की जा रही है)