![Rajasthan Politics: ''RPSC का पुनर्गठन होना चाहिए'' सचिन पायलट बोले- जाति और क्षेत्र देख कर बनाए जाते हैं सदस्य Rajasthan Politics: ''RPSC का पुनर्गठन होना चाहिए'' सचिन पायलट बोले- जाति और क्षेत्र देख कर बनाए जाते हैं सदस्य](https://c.ndtvimg.com/2025-02/vvdjghv8_4_625x300_12_February_25.jpg?im=FitAndFill,algorithm=dnn,width=773,height=435)
Sachin Pilot News: टोंक विधायक और राजस्थान के पूर्व डिप्टी CM सचिन पायलट ने राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) पर निशाना साधते हुए कहा कि राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) का पुनर्गठन होना चाहिए. सचिन पायलट ने जयपुर में एक प्रेस वार्ता में किरोड़ी लाल मीणा के फ़ोन टैपिंग मामले, ERCP, दिल्ली चुनाव समेत कई मुद्दों पर अपनी बात बात रखी. SI भर्ती 2021 में हुए पेपर लीक मामले में मंगलवार को राजस्थान हाई कोर्ट में चल रही सुनवाई के दौरान अदालत ने RPSC पर तीखी टिप्पणी करते हुए पूछा था कि क्या RPSC मर गई है. सचिन पायलट ने कहा कि RPSC वो जगह है जहां से नौजवानों का भविष्य तय होता है, RPSC का जो गठन है, जो चयन प्रक्रिया है, जो जवाबदेही है, जो पारदर्शिता है, पूरी तरह कम्प्रोमाइज़्ड हो चुकी है.
''अब तो कोर्ट कह चुका कि RPSC गूंगी बहरी हो चुकी है''
पायलट ने कहा कि अब तो हाई कोर्ट भी यह बात कह चुका है कि RPSC गूंगी बहरी हो चुकी है, तो अब सरकार के पास कोई बहाना नहीं है कि वो अब वो RPSC के बारे में कोई निर्णय न ले सके. सरकार को एक साल हो गया है, लेकिन अब तक कुछ नहीं हुआ. सरकार दबाव में काम कर रही है. उन्होंने कहा कि, इसके जो सदस्य चुने जाते हैं वो जाति और क्षेत्र की भावनाओं को ध्यान में रखा जाता है. इससे किसी भी संस्थान की क्वालिटी के साथ समझौता होता है.
क्या कहा था अदालत ने ?
SI भर्ती 2021 में हुए पेपर लीक मामले में मंगलवार को राजस्थान हाई कोर्ट में चल रही सुनवाई के दौरान अदालत ने RPSC पर तीखी टिप्पणी करते हुए कहा था कि RPSC की परीक्षा में कुछ भी हो सकता है. किसी भी तरह की चोरी हो सकती है... और भी बहुत कुछ. सुनवाई के दौरान कोर्ट ने SOG के एडीजी वीके पूछा- जब पेपर लीक मामले में RPSC के दो सदस्य शामिल थे, तब भी RPSC ने एफआईआर क्यों नहीं दर्ज कराई.
यह भी पढ़ें - 'मुझसे जो गलती हुई थी...', फोन टैपिंग के आरोपों पर नोटिस मिलने के बाद पहली बार बोले किरोड़ी लाल मीणा