विज्ञापन

Operation Sindoor: सेना ने आसमान में पाकिस्तानी फाइटर जेट मिराज को उड़ाया, दिखाए सबूत

सेना, वायु सेना और नौसेना के वरिष्ठ कमांडरों ने एक हाई लेवल प्रेस ब्रीफ़िंग में बताया कि भारत का एयर डिफेंस सिस्टम (Air Defence System) कितना मज़बूत है.

Operation Sindoor: सेना ने आसमान में पाकिस्तानी फाइटर जेट मिराज को उड़ाया, दिखाए सबूत

India shot down Pakistani Fighter Jet Mirage: भारत ने इस बात की पुष्टि की है कि पहलगाम हमले का जवाब देने के लिए भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के एक मिराज फाइटर जेट को मार गिराया गया. सेना ने 12 मई को एक प्रेस ब्रीफिंग में पाकिस्तानी मिराज का मलबा दिखानेवाला एक वीडियो शेयर किया. इसमें थल सेना, वायु सेना और नौसेना के कई अभियानों के फुटेज शामिल किए गए.  इसमें पीएल-15 एयर-टू-एयर मिसाइल का मलबा दिखाया गया. इस वीडियो का नाम रखा गया -  "दुश्मन को आकाश में तबाह करो." (Destroy the Enemy in the Sky').

इसी वीडियो में कुछ चित्रों का एक कोलाज दिखाया गया जिसपर लिखा था - पाकिस्तानी मिराज...तबाह". सैन्य अभियान महानिदेशक (डीजीएमओ) ले. जेनरल राजीव घई तथा  भारतीय सेना, वायु सेना और नौसेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने संयुक्त रूप से ये ब्रीफिंग की.

एयर मार्शल एके भारती और अन्य सेना पदाधिकारी

एयर मार्शल एके भारती और अन्य सेना पदाधिकारी
Photo Credit: ANI

पाकिस्तान को हुआ नुकसान

एयर मार्शल एके भारती ने कहा, "कल हमने पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर और पाकिस्तान में आतंकी ढांचे को नष्ट करने के लिए की गई सफल संयुक्त कार्रवाइयों के बारे में विस्तृत जानकारी दी थी. हमने दोहराया कि हमारी लड़ाई आतंकवादियों और उनके समर्थन ढांचे के खिलाफ है, न कि पाकिस्तानी सेना के खिलाफ. हालांकि, यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि पाकिस्तानी सेना ने आतंकवादियों का समर्थन करने और हस्तक्षेप करने का फैसला किया, जिसके कारण हमें उचित जवाब देना पड़ा. उन्हें जो नुकसान हुआ है, उसके लिए पाकिस्तानी सेना जिम्मेदार है."

एयर मार्शल भारती ने कहा, "हमारे पास एयर डिफेंस सिस्टम की वेरायटी है - लो लेवल फायरिंग, सरफेस टू एयर मिसाइल, लॉन्ग और शॉर्ट रेंज मिसाइल शामिल हैं. हम पर ड्रोन और यूएवी से हमला किया गया. पाकिस्तानी हमले के दौरान हमारे सभी सिस्टम एकसाथ सक्रिय हुए. पुराने माने जा रहे एयर डिफेंस सिस्टम ने भी सही तरह से काम किया. हमारे सभी सैन्य अड्डे और सभी उपकरण और प्रणालियां चालू हैं और जरूरत पड़ने पर अपने अगले मिशन के लिए तैयार व तत्पर हैं." 

एयर डिफेंस तैयार

डीजीएमओ, लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा, "पिछले कुछ सालों में आतंकी गतिविधियों के कैरेक्टर में बदलाव आ रहा था, अब हमारी सेना के साथ-साथ निर्दोष लोगों पर भी हमला हो रहा था. 2024 में शिवखोड़ी मंदिर की ओर जाने वाले तीर्थयात्री और इस साल अप्रैल में पहलगाम में मासूम पर्यटक. पहलगाम तक उनका पाप का घड़ा भर चुका था, क्योंकि आतंकियों पर हमारे सटीक हमले एलओसी और इंटरनेशनल बॉर्डर को पार किए बिना किए गए थे."

उन्होंने कहा, "हमें पूरा अंदेशा था कि पाकिस्तान का हमला भी सीमा पार से ही होगा, इसलिए हमने एयर डिफेंस की तैयारी की थी. जब 9-10 मई को पाकिस्तान की वायुसेना ने हमारे एयर फील्ड और लॉजिस्टिक इंस्टॉलेशन पर हमला किया, तो वे इस मजबूत एयर डिफेंस ग्रिड के सामने विफल हुए."

जनरल राजीव घई ने कहा, "हमारे एयरफील्ड और लॉजिस्टिक्स को निशाना बनाना बहुत कठिन है....अगर आप हमारे रक्षा स्तरों को देखेंगे, तो भले ही आप सभी स्तरों को पार कर लें, इस ग्रिड सिस्टम का कोई न कोई स्तर आपको जरूर रोक लेगा."

ये भी पढ़ें-: पाकिस्तान में भारत ने कैसे मचाई तबाही? सेना ने VIDEO-फोटो दिखाया

देखिए वीडियो-: 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close