
Jammu Kashmir Assembly Elections 2024: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव (Jammu Kashmir Assembly Elections 2024) के पहले चरण के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं. सुबह सात बजे शुरू हुआ मतदान का सिलसिला शाम छह बजे तक जारी रहेगा पहले चरण में सात जिलों की 24 सीटों मतदान हो रहे हैं. जम्मू-कश्मीर में कुल 90 सीटें हैं, जिनमें 47 घाटी में और 43 जम्मू संभाग में हैं. दूसरे चरण के लिए 25 सितंबर और तीसरे तथा अंतिम चरण के लिए 1 अक्टूबर को मतदान होगा. चुनाव के नतीजे 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे.
2014 के बाद पहला विधानसभा चुनाव
जम्मू और कश्मीर में 2014 के बाद पहला विधानसभा चुनाव होगा जबकि 2019 में अनुच्छेद 370 को हटाने के बाद यह पहला चुनाव होगा, जिसने पूर्ववर्ती राज्य को विशेष दर्जा दिया था. केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद यह भी पहली बार है जब जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं जब अनुच्छेद 370 को निरस्त किया गया, तो राज्य को जम्मू-कश्मीर और लद्दाख केंद्र शासित प्रदेशों में भी विभाजित कर दिया गया.
🔴 #BREAKING : जम्मू-कश्मीर में पहले चरण की 24 सीटों के लिए मतदान शुरू#jammuandKashmir | #Election pic.twitter.com/FT9H2UtAcA
— NDTV India (@ndtvindia) September 18, 2024
कश्मीर में 16 जम्मू में 8 सीटों पर चुनाव
कश्मीर डिवीजन में, 16 एसी सीटों पर चुनाव होना है जिनमें पंपोर, त्राल, पुलवामा, राजपोरा, ज़ैनापोरा, शोपियां, डीएच पोरा, कुलगाम, देवसर, दूरू, कोकरनाग (एसटी), अनंतनाग पश्चिम, अनंतनाग, श्रीगुफवारा-बिजबेहरा, शांगस-अनंतनाग पूर्व और पहलगाम शामिल हैं.
वहीं जम्मू संभाग में 8 इंद्रवाल, किश्तवाड़, पैडर-नागसेनी, भद्रवाह, डोडा, डोडा पश्चिम, रामबन और बनिहाल भी चुनाव होने हैं नवीनतम मतदाता सूची के अनुसार पहले चरण में 23,27,580 लाख मतदाता मतदान करने के पात्र हैं. जिनमें 11,76,462 लाख पुरुष मतदाता और 11,51,058 लाख महिला मतदाता और 60 थर्ड जेंडर शामिल हैं.