Merry Christmas 2023 : वैसे तो क्रिसमस ईसाई धर्म से जुड़े लोगों का पवित्र त्योहार है, लेकिन इसे लगभग सभी धर्मों के लोग बड़े धूमधाम से मनाते हैं. खासकर युवाओं में क्रिसमस को लेकर काफी उत्सुकता रहती है. इस दिन से नए साल के आगमन की तैयारियां शुरू कर दी जाती हैं. वहीं बच्चों में क्रिसमस को लेकर एक खास उत्साह देखने को मिलता है. उन्हें क्रिसमस के दिन सांता से गिफ्ट मिलने की उम्मीद रहती है. इसके साथ ही Christmas Wish का भी सभी को इंतजार रहता है.
क्रिसमस 25 दिसंबर को दुनियाभर में इसे धूमधाम से मनाया जाता है. इस दिन लोग चर्च जाते हैं और अपने-अपने घरों को क्रिसमस ट्री से सजाते हैं और केक काटते हैं. इसे न केवल भारत में बल्कि पूरे विश्व में हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं. इस मौके पर आप अपने शुभचिंतकों, दोस्तों को शुभकामनाएं भेज सकते हैं.
1. जीसस का हाथ हो
जीसस का साथ हो
जीसस का निवास हो
आपके जीवन में
प्रकाश ही प्रकाश हो।
Merry Christmas 2023 !
2. क्रिसमस पर आपका जीवन क्रिसमस ट्री की तरह हो जाए,
हरा भरा और भविष्य तारों की तरह जगमगाए
Merry Christmas 2023!
3. देवदूत बनकर आएगा कोई
सारी आशाएं पूरी कर जाएगा कोई
क्रिसमस के शुभ दिन पर तोहफे और खुशियां दे जाएगा कोई
Merry Christmas 2023!
4. ना कार्ड भेज रहा हूं,
ना कोई फूल भेज रहा हूं,
सिर्फ सच्चे दिल से मैं आपको क्रिसमस और नव वर्ष की शुभकामनाएं भेज रहा हूं।
Merry Christmas 2023!
5. क्रिसमस का ये प्यारा सा त्यौहार,
जीवन में लाए खुशियां अपार,
संता क्लॉज आए आपके द्वार,
शुभकामनाएं हमारी करें स्वीकार।
Merry Christmas 2023!
6. सांता क्लॉज ने आपके घर को चुना,
खुशियों का गिफ्ट लेकर आया।
मेरी तरफ से आपको मिले स्नेह और प्यार का तोहफा,
क्रिसमस की हार्दिक शुभकामनाएं।
Merry Christmas 2023!
क्यों मनाया जाता है क्रिसमस?
बता दें कि 25 दिसंबर क्रिसमस के रूप में मनाने को लेकर लोगों में काफी मतभेद भी हैं, लेकिन ईसाई धर्म की मान्यता के मुताबिक 25 दिसंबर को प्रभु यीशु मसीह का जन्म हुआ था, इसलिए इस दिन को प्रभु यीशु मसीह के जन्मदिवस के रूप में मनाया जाता है.
यह भी पढ़ें- Christmas 2023: क्यों 25 December को ही मनाया जाता क्रिसमस, आइये जानिए सीक्रेट सैंटा की क्रोनोलॉजी