विज्ञापन

वजन कम करने के ल‍िए खाना छोड़ने वाले हो जाएं सावधान, कहीं चली न जाए जान 

केरल के कन्नूर में वजन घटाने के चक्‍कर में एक लड़की की जान चली गई. ऑनलाइन बताई गई डाइट चार्ट का फॉलो करते हुए खाना छोड़ द‍िया था. 

वजन कम करने के ल‍िए खाना छोड़ने वाले हो जाएं सावधान, कहीं चली न जाए जान 
फाइल फोटो.

अगर आप वजन कम करने के ल‍िए खाना छोड़ रहे हैं तो सावधान हो जाएं. इस चक्‍कर में आपकी जान भी जा सकती है. ऐसा ही एक मामला केरल के कन्‍नूर में आया है, जहां 19 साल की श्रीनंदा ने वजन कम करने के ल‍िए खाना छोड़ द‍िया और उसकी मौत हो गई. श्रीनंदा केरल के कन्‍नूर की रहने वाली थी. उसे एनोर‍िक्‍स‍िया नर्वोसा (anorexia nervosa) नाम की बीमारी हो गई थी, जिसमें उसकी जान चली गई. 

ठीक से खाना नहीं खा रही थी युवती 

एनोर‍िक्‍स‍िया नर्वोसा खाने से जुड़ी एक बीमारी है, ज‍िसमें वजन बढ़ने का डर सताता रहता है. श्रीनंदा को यही बीमारी थी और उसका थलसेरी को-ऑपरेट‍िव अस्‍पताल में इलाज चल रहा था. शनिवार (8 मार्च) को उसकी मौत हो गई. टाइम्‍स ऑफ इंड‍िया में छपी खबर के अनुसार, श्रीनंदा पझाश‍िराजा NSS कॉलेज मट्टन्नूर में फर्स्‍ट ईयर की छात्रा थी. उसके पर‍िजनों ने बताया क‍ि वह प‍िछले एक साल से ठीक से खाना नहीं खा रही थी. उसे वजन बढ़ने की च‍िंता थी.  

ऑनलाइन बताई गई डाइट सलाह को फॉलो कर रही थी 

श्रीनंदा ने खाना छोड़ द‍िया था और एक्‍सरसाइज भी ज्‍यादा कर रही थी. ऑनलाइन बताई डाइट चार्ट को फॉलो करती थी और वाटर डाइट पर थी. उसने लगभग एक साल तक खाना खाने से परहेज क‍िया और पानी पीकर ज‍िंदा थी. डॉ. नागेश प्रभु उसका इलाज कर रहे थे. उन्होंने बताया क‍ि वह 10 द‍िनों से अस्‍पताल में भर्ती थी.  

ब्‍लड प्रेशर और शुगर लेवल बहुत कम हो गया था 

डॉक्‍टर नागेश प्रभु के अनुसार, लड़की को अस्‍पताल लाया गया तो उसका ब्‍लड प्रेशर और पल्स बहुत कम थी. ब्‍लड शुगर लेवल स‍िर्फ 40-50 था, जो सामान्‍य से बहुत है. उसका इलेक्ट्रोलाइट लेवल (शरीर में जरूरी खनिज) भी बहुत कम था. पेट और आंत सहित कई आंतरिक अंगों को गंभीर नुकसान हो चुका था.

यह भी पढ़ें: "स्कॉलरशिप नहीं मिलने से कई छात्रों को भीख मांगनी पड़ी", नेता प्रतिपक्ष जूली ने सदन में उठाया मुद्दा तो हंगामा

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close