विज्ञापन
Story ProgressBack

राजस्थान में शांतिपूर्ण चुनाव के लिए 1.70 लाख सुरक्षाकर्मियों की तैनाती, 1300 से अधिक QRT का गठन

Security Arrangement for Rajasthan Elections: राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए सभी आवश्यक तैयारियों को पूरा किया जा रहा है. प्रदेश की 199 विधानसभा सीटों पर 25 नवंबर को मतदान होना है. जिसके लिए सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए गए हैं.

Read Time: 7 min
राजस्थान में शांतिपूर्ण चुनाव के लिए 1.70 लाख सुरक्षाकर्मियों की तैनाती, 1300 से अधिक QRT का गठन
राजस्थान में चुनाव के लिए फ्लैग मार्च में शामिल पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों के जवान.

Security Arrangement for Rajasthan Elections: राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए गए हैं. प्रदेश की 199 सीटों पर शनिवार को सुबह 7 बजे से मतदान होना है. जिसके लिए गुरुवार शाम 6 बजे प्रचार अभियान का शोर थमा. अब प्रत्याशी डोर टू डोर कैपेनिंग में जुटे हैं. दूसरी ओर निर्वाचन आयोग और प्रशासनिक महकमा शांतिपूर्ण मतदान के लिए सभी आवश्यक तैयारियों को पूरा करने में जुटा है. प्रदेश की 199 विधान सभा क्षेत्रों के लिए शनिवार 25 नवंबर को निष्पक्ष मतदान सम्पन्न करवाने और भय-मुक्त वातावरण बनाए रखने के लिए राजस्थान पुलिस द्वारा सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित की गई है. महानिदेशक पुलिस कानून व्यवस्था राजीव शर्मा ने बताया कि पुलिसकर्मी, होमगार्ड्स तथा अर्ध-सैनिक बलों की 700 कंपनियां व्यवस्थित, भय मुक्त व स्वच्छ वातावरण उपलबद्ध करवाने हेतु निरंतर कार्य करेंगी. 

1.70 हजार से अधिक सुरक्षा कर्मी नियोजित 
राजीव शर्मा ने बताया कि प्रदेश में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष निर्वाचन प्रक्रिया सुनिश्चित करवाने हेतु 70 हजार से अधिक राजस्थान पुलिस के पुलिसकर्मी, 18 हजार राजस्थान होमगार्ड्स, 2 हजार राजस्थान बॉर्डर होमगार्ड्स, 15 हजार अन्य राज्यों के होमगार्ड्स ( उत्तर प्रदेश, गुजरात, हरियाणा, मध्य प्रदेश), आरएसी की 120 कंपनियां शामिल हैं। साथ ही केन्द्रीय अर्ध-सैनिक बल (सीआरपीएफ, बीएसएफ, आईटीबीपी, सीआईएसएफ, एसएसबी, आरपीएफ आदि) की कंपनियां एवं 18 अन्य राज्यों के सशस्त्र बल सहित कुल 1,70,000 से अधिक सुरक्षाकर्मी नियोजित किए जाएंगे.

11655 सन्दिग्ध चिन्हित कर किये पाबंद 
डीजी कानून व्यवस्था शर्मा ने बताया कि योजनाबद्ध रूप से कार्यवाही करते हुए राजस्थान पुलिस द्वारा विगत समय में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से अतिसंवेदनशील क्षेत्र एवं उनमें निवासरत मतदाताओं की पहचान की है. इन क्षेत्रों के मतदाताओं को प्रभावित करने वाले 11 हजार 655 संभाव्य व्यक्तियों को चिन्हित कर उन्हें पाबंद करवाया गया है. 

फ्लैग मार्च व जनसंपर्क कर मतदाताओं बढ़ाया भरोसा 
स्थानीय पुलिस अधिकारियों के साथ साथ केन्द्रीय अर्ध-सैनिक बलों द्वारा इन क्षेत्रों में निरंतर फ्लैग मार्च एवं जन संपर्क स्थापित कर मतदाताओं में विश्वास उत्पन्न किया गया है। इन क्षेत्रों में निगरानी एवं आसूचना विकसित करने हेतु सीएलजी सदस्यों, ग्राम रक्षकों आदि को भी सक्रिय किया गया. 

आपराधिक छवि वाले 2.51 लाख लोगों को कोर्ट से कराया पाबन्द 
क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को बिगाड़ सकने वाले आपराधिक व असामाजिक तत्वों को सूचीबद्ध कर उनके विरुद्धबउचित विधिक कार्यवाही की गई है. विधान सभा चुनाव की औपचारिक घोषणा के बाद आदर्श आचार संहिता अवधि के दौरान अब तक ऐसे 2.51 लाख व्यक्तियों को न्यायालय द्वारा पाबंद करवाया जा चुका है. उल्लेखनीय है कि 7 मादक पदार्थ तस्करों को पिट एनडीपीएस एक्ट में, 7 आदतन अपराधियों को राजपासा में तथा 1 हार्डकोर अपराधी को एनएसए में निरुद्ध भी करवाया गया है.
 
491 आग्नेयास्त्र एवं 989 धारदार हथियार जब्त 

अवैध हथियारों के विरुद्ध आसूचना आधारित कार्यवाही करते हुए 491 आग्नेयास्त्र एवं 989 धारदार हथियार अब तक जब्त किए गए हैं। वांछित अपराधियों के विरुद्ध जारी 65,000 से अधिक गिरफ़्तारी वारंटों का गत 6 सप्ताह में निस्तारण किया गया.

क्रिटिकल पोलिंग बूथ पर लाइव-वेबकास्टिंग
डीजीपी क़ानून व्यवस्था ने बताया कि राज्य में कुल 52 हजार 139 पोलिंग बूथ पर मतदान प्रक्रिया सम्पन्न होगी। समस्त पोलिंग बूथ पर पुलिसकर्मियों एवं होमगार्ड्स का नियोजन किया जाएगा, जो पोलिंग बूथ पर व्यवस्था बनाने, फर्जी वोटरों को पहुँचने से रोकने तथा मतदान दल की सुरक्षार्थ कार्य करेंगे. कानून व्यवस्था की दृष्टि से संवेदनशील पोलिंग बूथ पर केन्द्रीय अर्ध-सैनिक बलों की एक हथियारबंद टुकड़ी भी उपलब्ध कारवाई जाएगी। इसके अतिरिक्त जिला निवाचन अधिकारी द्वारा क्रिटिकल पोलिंग बूथ पर लाइव-वेबकास्टिंग एवं उचित स्थानों पर माइक्रो-आब्जर्वर भी नियोजित किए जा रहे हैं. 

सभी विधान सभा क्षेत्रों में 8-10 पोलिंग बूथ के एक समूह पर लगातार पर्यवेक्षण एवं भ्रमण के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं सेक्टर पुलिस अधिकारियों के मोबाइल दल कार्य करेंगे। प्रत्येक विधान सभा क्षेत्र में एक क्षेत्रीय मजिस्ट्रेट एवं एक क्षेत्रीय पुलिस पर्यवेक्षण अधिकारी तैनात किए जाएंगे जिनकी सहायतार्थ 3 पुलिस उप-पर्यवेक्षण अधिकारी भी उपलब्ध करवाए जाएंगे. 

1300 से अधिक क्विक रेस्पॉन्स टीम
विधानसभा चुनावों के लिए राज्य सरकार की ओर से राजस्थान पुलिस नोडल अधिकारी एवं आईजी कानून व्यवस्था श्री गौरव श्रीवास्तव ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग एवं गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा राज्य में चुनाव प्रक्रिया हेतु अर्ध-सैनिक बलों की कंपनियां उपलब्ध कारवाई गई हैं. संवेदनशील पोलिंग बूथ पर तैनाती के अतिरिक्त इनकी 1300 से अधिक क्विक रेस्पॉन्स टीम (क्यूआरटी) मतदान दिवस पर गश्त करेंगी जो सभी विधान सभा क्षेत्रों में सुरक्षा एवं व्यवस्था सुनिश्चित करेंगी. 

इन्हें स्थानीय संवेदनशील पोलिंग बूथ एवं संवेदनशील क्षेत्रों की सूचियां उपलब्ध होंगी, जिसके अनुसार ये लगातार गश्त करेंगी. कुछ अति संवेदनशील क्षेत्रों में अर्ध-सैनिक बलों की बड़ी टुकड़ी भी अतिरिक्त स्ट्राइक फोर्स के रूप में तैनात की जाएंगी. अवैध एवं प्रलोभन सामग्री के वितरण, भंडारण एवं परिवहन के विरुद्ध कारवाही करने के लिए अर्ध-सैनिक बलों फ्लाइंग स्कवेड पूरे राज्य में कार्य करेंगी। सभी व्यय संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त फ्लाइंग स्क्वाडस एवं स्टेटिक सर्विलांस टीम तैनात की जाएंगी जिनमें भी अर्ध-सैनिक बलों के जवान शामिल होंगे.

बताया गया कि चुनाव प्रक्रिया हेतु 33 जिला निर्वाचन अधिकारी निर्धारित हैं, कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु समस्त 56 जिला पुलिस अधीक्षक और उनके अधीनस्त पुलिसकर्मी इस कार्य में नियोजित किए गए हैं। सभी 12 पुलिस आयुक्त / रेंज महानिरीक्षक को, सभी 56 जिला पुलिस अधीक्षकों को एवं प्रत्येक विधान सभा क्षेत्र हेतु पृथक-पृथक रिज़र्व फोर्स भी उपलब्ध कारवाई गई है. 

अंतरराज्यीय सीमा पर 276 चेक पोस्ट 
राजस्थान के 5 पड़ोसी राज्यों से लगने वाली अंतरराज्यीय सीमा पर 276 चेक पोस्ट स्थापित हैं.  यह चेक पोस्ट अवैध सामग्री एवं अवांछनीय व्यक्तियों के राज्य में प्रवेश को रोकने का कार्य कर रही हैं. गुरुवार सांय 6 बजे प्रचार कार्य सम्पन्न होने के साथ ही पुलिस द्वारा स्थानीय वोटरों के अतिरिक्त क्षेत्र में उपस्थित अन्य व्यक्तियों की सघन स्क्रीनिंग की जारही है. अवांछित व्यक्तियों को राज्य की सीमा से बाहर किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें - राजस्थान चुनाव के लिए थमा प्रचार का शोर, अंतिम दिन मोदी, शाह, गहलोत सहित कई नेताओं ने झोंकी ताकत

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close