विज्ञापन

17 करोड़ खर्च कर विधायकों के लिए लगवाए थे 200 आईपैड, अब अफसोस जता रहे हैं स्पीकर देवनानी

स्पीकर देवनानी ने गुरुवार (20 फरवरी) को सदन में कहा कि विधायकों की सीटों पर आईपैड लगाए तो गए हैं लेकिन बार-बार कहने के बावजूद इनका उपयोग सही तरीके से नहीं किया जा रहा है.

17 करोड़ खर्च कर विधायकों के लिए लगवाए थे 200 आईपैड, अब अफसोस जता रहे हैं स्पीकर देवनानी

Rajasthan: पिछले साल अक्तूबर में राजस्थान विधानसभा के स्पीकर वासुदेव देवनानी ने बड़े उत्साह से बताया था कि विधानसभा राजस्थान विधानसभा अगले सत्र से पूरी तरह से पेपरलेस होगी और ज्यादातर काम ऑनलाइन होंगे. विधायकों की सीट पर आईपैड लगेंगे और उन्हें इनके अलावा अलग से भी आईपैड दिए जाएंगे जिससे वो अपने घर से भी विधानसभा से जुड़े काम कर सकें. ये सारी व्यवस्थाएं हो गईं और राजस्थान विधानसभा में इस वर्ष जनवरी से शुरू हुए बजट सत्र में सदन में विधायकों की सीट पर आईपैड लगा दिए गए. लगभग 17 करोड़ की लागत से विधानसभा में विधायकों की सीटों पर 200 आईपैड लगाए गए. लेकिन, एक महीना भी नहीं बीता है कि स्पीकर देवनानी ने आईपैड को लेकर विधायकों के व्यवहार की आलोचना की है.

स्पीकर देवनानी ने गुरुवार (20 फरवरी) को सदन में कहा कि विधायकों की सीटों पर आईपैड लगाए तो गए हैं लेकिन बार-बार कहने के बावजूद इनका उपयोग सही तरीके से नहीं किया जा रहा है. कई विधायक इसे स्टैंड के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं और इन पर टिक कर कागज पढ़ने लगते हैं. कई विधायक उन्हें थपथपाने लगते हैं. कई इनके साथ फोन कनेक्ट कर उन्हें चार्ज करने लगते हैं. इसकी वजह से चार आईपैड खराब हो गए और उन्हें रिपेयर करवाना पड़ा.

Latest and Breaking News on NDTV

17 करोड़ के आईपैड

देवनानी ने विधायकों से अनुरोध किया कि आईपैड टेक्निकल उपकरण हैं जिन्हें डिजिटल तरीके से उपयोग में लाया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि विधायकों को आईपैड चलाने का प्रशिक्षण दिया गया है और उन्हें इसी तरह से इनका इस्तेमाल करना चाहिए. उन्होंने कहा,"ये नाजुक चीजें हैं. इन्‍हें अपना समझकर उपयोग करें, जब इन्हें हिलाएं-ढुलाएं, तो जैसे अपने घर की चीज को इस्‍तेमाल करते हैं उसी प्रकार इनका भी उपयोग करें. यह कोई सस्ती चीज नहीं है, बड़ी मुश्किल से 16-17 करोड़ रुपये खर्च करके इन्‍हें लगाया गया हैं."

ये भी पढ़ें-: राजस्थान में सभी विधायकों को मिलेंगे एक-एक आईपैड, अगले सत्र से पेपरलेस होगी विधानसभा

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close