
School Holiday: राजस्थान में बारिश का दौर अब धीमा पड़ गया है. झालावाड़, प्रतापगढ़, डूंगरपुर और बांसवाड़ा में येलो अलर्ट जारी किया गया है. टोंक और बूंदी जिले के स्कूलों में 27 अगस्त को भी छुट्टी रहेगी. मौसम को देखता हुए जिला कलेक्टर ने आदेश जारी किया है. केवल बच्चों की ही छुट्टी रहेगी. स्टाफ को स्कूल जाना होगा. मंगलवार को अलवर, जोधपुर, सीकर, जैसलमेर और कोटपूतली-बहरोड़ में हल्की से मध्यम और कहीं-कहीं तेज बारिश हुई. बांसवाड़ा के भूंगड़ा में 6 इंच बारिश रिकॉर्ड हई.
25-26 अगस्त को भी थी छुट्टी
भारी बारिश को देखते हुए 25 और 26 अगस्त को स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई थी. जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी किया था. जयपुर के मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने विद्यार्थियों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए अवकाश की सिफारिश की थी. जिला कलेक्टर ने आपदा प्रबंधन अधिनियम-2025 के तहत आदेश पारित किया था. अवकाश केवल प्री-प्राइमरी से कक्षा 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए था.
मुख्य जिलों का न्यूनतम तापमान
मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को अजमेर में 22.3 डिग्री, भीलवाड़ा में 24.2 डिग्री, जयपुर में 25.0 डिग्री, पिलानी में 23.0 डिग्री, सीकर में 23.5 डिग्री, कोटा में 23.2 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 23.5 डिग्री, बाड़मेर में 26.8 डिग्री, जैसलमेर में 27.0 डिग्री, जोधपुर में 25.3 डिग्री, बीकानेर में 24.8 डिग्री, चूरू में 24.4 डिग्री और श्री गंगानगर में 24.7 डिग्री, नागौर में 24.5 डिग्री, डूंगरपुर में 23.0 में डिग्री, जालौर में 23.9 डिग्री, सिरोही में 18.0 डिग्री, करौली में 25.3 डिग्री और दौसा में 24.8 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.
यह भी पढ़ें: राजस्थान में मूसलाधार बारिश से पश्चिम को राहत, पूर्व में खतरा बरकरार; जयपुर समेत इन जिलों में अलर्ट जारी