विज्ञापन
This Article is From Jan 10, 2025

Rajasthan: निजी बस से हो रही है सोने के जेवरात की तस्करी, बॉर्डर पर बस बदलने के दौरान पकड़े तीन युवक

Dungarpur News: बिछीवाड़ा थानाधिकारी कैलाश सोनी ने बताया कि अवैध गतिविधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई की है. खबर के मुताबिक एक ट्रैवल्स बस से तीन युवक अवैध रूप से सोना और नकदी लेकर जा रहे थे.

Rajasthan: निजी बस से हो रही है सोने के जेवरात की तस्करी, बॉर्डर पर बस बदलने के दौरान पकड़े तीन युवक

Gold Smuggler Arrested At Rajasthan-Gujrat Border: बीती रात बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने राजस्थान-गुजरात के रतनपुर बॉर्डर पर कार्रवाई करते हुए बिछीवाड़ा पुलिस ने सोने के जेवरात और बड़ी मात्रा में नकदी के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस बॉर्डर से पहले एक निजी बस से उतरकर पैदल जा रहे तीनों युवकों को जेवरात और नकदी के साथ पकड़ा है. फिलहाल पुलिस युवकों से गोल्ड और कैश के संबंध में पूछताछ कर रही है.

एक राज्य से दूसरे राज्य तक बिना बिल के सोने के जेवरात बेचने से लाखों रुपए का टैक्स बचाया जाता है. जेवरात तस्करी में अब नया तरीका अपनाया जा रहा है. बिछीवाड़ा पुलिस ने लोकसभा और विधानसभा चुनाव के दौरान सघन तलाशी अभियान में जेवरात की तस्करी और नकदी के साथ कई लोगों को पकड़ा था. बीती रात भी इसी तरह का मामला रतनपुर बॉर्डर पर सामने आया है, जहां बड़ी मात्रा में सोने के जेवरात और नकदी के साथ युवक बॉर्डर पार कर रहे थे.

रतनपुर बॉर्डर पर पकड़े गए 3 लोग 

बिछीवाड़ा थानाधिकारी कैलाश सोनी ने बताया कि अवैध गतिविधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई की है. खबर के मुताबिक एक ट्रैवल्स बस से तीन युवक अवैध रूप से सोना और नकदी लेकर जा रहे थे. इस पर पुलिस ने राजस्थान के बिछीवाड़ा में रतनपुर बॉर्डर पर नाकाबंदी कर दी. इस दौरान तीनों युवक बस से उतरकर पैदल जाने लगे. उनके पास एक थैला था और हरकतें संदिग्ध लगने पर पुलिस ने उन्हें रोका और पूछताछ की.

1 किलो 478 ग्राम सोना, 22 लाख रुपये पकड़े गए 

पूछताछ के दौरान तीनों युवक घबरा गए. पुलिस ने उनकी तलाशी ली जिसमें भारी मात्रा में सोना, ज्वेलरी और नकदी बरामद हुई. युवकों के पास से 1 किलो 478 ग्राम सोना और ज्वेलरी बरामद हुई है जिसकी कीमत करीब 1 करोड़ 30 लाख रुपए है. इसके अलावा 22 लाख 49 हजार 817 रुपए नकदी भी मिली. तीनों युवक सोना और नकदी के संबंध में कोई सही जवाब नहीं दे सके. पुलिस ने सोना और नकदी जब्त कर तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. 

टैक्स बचाने के लिए निजी बसों का करते हैं इस्तेमाल 

गुजरात और राजस्थान में बड़े सोने के जेवरात बनाने वाले व्यापारी बिना बिल के जेवरात बेचने के लिए रतनपुर बॉर्डर का इस्तेमाल करते हैं. टैक्स चोरी से बचने के लिए इन जेवरातों को तैयार कर छोटे व्यापारियों को बेचा जाता है. इसके लिए बड़े व्यापारियों ने अपने एजेंट बनाए हैं, जिन्हें प्लास्टिक बॉक्स में जेवरात देकर निजी बसों से भेजा जाता है. एजेंट छोटे रूटों पर बस बदलते हुए बॉर्डर पार करते हैं. पिछले एक साल में रतनपुर बॉर्डर पर बस बदलने के दौरान कई बार इस तरह की तस्करी पकड़ी गई है.

यह भी पढ़ें - राजस्थान में तबादलों के 'महाकुंभ' का आज अंतिम दिन! जयपुर में मंत्रियों के आवास पर लंबी-लंबी कतारें

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close