Rajasthan News: राजस्थान में पैसे के लालच में रिश्तों के तार-तार होने की खबर सामने आई. इस मामले में बांसवाड़ा पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए कालू नाम के व्यक्ति की हत्या करने वाली दो बहनों और उनके प्रेमी को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार मृतक कालू की पत्नी और उसकी बहन ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर कालू की हत्या की थी, जिससे वह उसके 50 लाख के बीमे की राशि हड़प सकें.
दिनेश ने साथियों के साथ की कालू की हत्या
पुलिस ने बताया कि कालू की हत्या 25 दिसंबर 2024 को हुई थी, जब वह अपनी पत्नी और बहन के साथ बांसवाड़ा से पलोदरा जा रहा था. रास्ते में उन्होंने कालू को शराब पिलाई और फिर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद उन्होंने कालू की लाश को सड़क पर फेंक दिया और उस पर गाड़ी चढ़ा दी, जिससे यह दुर्घटना जैसा लगे.
पुलिस ने इस मामले में मृतक कालू की पत्नी कान्ता, उसकी बहन कमला और उनके प्रेमी दिनेश को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार दिनेश ने कालू की हत्या करने के लिए अपने साथियों की मदद ली थी.
3 लोगों की हुई गिरफ्तारी
इस मामले में पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला ने बताया कि कालू की पत्नी और बहन ने उसके बीमे की राशि हड़पने के लिए यह साजिश रची थी. उन्होंने कालू को शराब पिलाकर उसकी हत्या की और फिर उसकी लाश को सड़क पर फेंक दिया. पुलिस ने इस मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया है और उन पर हत्या और साजिश के आरोप लगाए गए हैं.
ये भी पढ़ें- New Year 2025: न्यू ईयर पर सरिस्का घूमने का कर रहे हैं प्लान,तो पढ़ लें ये खबर, वरना होगा धोखा!