Rajasthan: नए साल का जश्न मनाने दूर-दराज से पर्यटक राजस्थान पहुंचते हैं. उनकी पसंदीदा जगहों में से एक बहुत ही नामी जगह है सरिस्का. अलवर जिले में स्थिति सरिस्का नेशनल पार्क वन्य जीव प्रेमियों में बहुत लोकप्रिय है. सरिस्का अपने टाइगर रिजर्व के लिए मशहूर है. यहां 40 से ज्यादा बाघ हैं. पिछले कुछ सालों में यहां बाघों की संख्या बढ़ी है. इसकी वजह से यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या भी बढ़ी है. यहां आने वाले पर्यटक जंगली जानवरों को देखने के लिए जंगल सफारी करना चाहते हैं. पिछले दिनों सरिस्का में पर्यटकों को बड़ी आसानी से एक बाघ (एसटी21) और एक बाघिन (एसटी9) को देखने का मौका मिला. लेकिन पहली जनवरी को अगर पर्यटक सरिस्का टाइगर रिजर्व जाएंगे तो उन्हें निराशा झेलनी पड़ेगी क्योंकि उस दिन पार्क में सफारी बंद रहेगी.
1 जनवरी को सरिस्का में नहीं होगी सफारी
सरिस्का में 1 जनवरी 2025 को जंगल की सफारी नहीं होगी. इसकी वजह ये है कि उस दिन सरिस्का में साप्ताहिक अवकाश है. सरिस्का में बुधवार को साप्ताहिक अवकाश होता है और पार्क बंद रहता है. इस दिन नेचर गाइड और जिप्सी चालक भी अवकाश पर रहेंगे. सरिस्का प्रशासन ने भी इसकी सूचना जारी की है और कहा है कि साल के पहले दिन सरिस्का का कोर एरिया और बफर एरिया पूरी तरह से बंद रहेगा.सरिस्का पार्क में प्रवेश के लिए ऑनलाइन बुकिंग में बुधवार की बुकिंग बंद है.
गाइड कर रहे कोई विकल्प की मांग
सरिस्का में इन दिनों शीतकालीन अवकाश की वजह से पर्यटकों की खासी भीड़ देखी जा रही है. पर्यटक नया साल मनाने के लिए सरिस्का में पहले से ही बुकिंग कर रहे थे. सरिस्का के नेचर गाइड का कहना है कि इस तरह की परिस्थितियों में प्रशासन को कोई विकल्प निकालना चाहिए ताकि बाहर से आने वाले पर्यटकों को निराशा ना हो हो और वो यहां आकर बिना पार्क देखे ना लौटें. बुकिंग पर मौजूद कर्मचारियों ने बताया कि इन दिनों सफारी पूरी तरह से फुल चल रही है.
ये भी पढ़ें-: