विज्ञापन

Rajasthan Promotion: 8 RPS अध‍िकारी बने IPS, यूपीएससी ने लगाई मुहर; जानें क‍िसे म‍िला प्रमोशन

Rajasthan RPS Promotion: दिल्ली में यूपीएससी में 18 दिसंबर को RPS को प्रमोट करके IPS बनाने के ल‍िए बैठक हुई. 8 आरपीएस अध‍िकार‍ियों को प्रमोट कर द‍िया गया. 

Rajasthan Promotion: 8 RPS अध‍िकारी बने IPS, यूपीएससी ने लगाई मुहर; जानें क‍िसे म‍िला प्रमोशन
सांकेतिक तस्वीर.

Rajasthan: यूपीएससी सेलेक्‍शन कमेटी ने बुधवार को 8 आरपीएस को प्रमोशन देकर IPS बना द‍िया. अगले सप्‍ताह तक गृह मंत्रालय से नोट‍िफिकेशन आ जाएगा. राजस्‍थान में 203 आईपीएस हो जाएंगे. इससे पहले सेलेक्‍शन कमेटी की मीट‍िंग हुई, इसमें केंद्रीय मंत्रालय के अध‍िकार‍ियों के साथ सीएस सुधांश पंत, गृह व‍िभाग के एसीएस आंनद कुमार और डीजीपी यूआर साहू शाम‍िल हुए. 2023 की खाली पदों के खिलाफ स्‍टेट पुल‍िस सेवा से प्रमोशन के 8 खाली पदों के ल‍िए 24 वर‍िष्‍ठ अध‍िकार‍ियों के नाम भेजे गए थे. इनमें से आरपीएस सेवा वर्ष 1997 बैच के अफसर केवल राम, लोकेश सोनवाल और गोवर्धन लाल सौंकर‍िया, 1998 बैच के अफसर रतन स‍िंह, महावीर स‍िंह राणावत, प्‍यारेलाल शिवराण, सतवीर स‍िंह और सतनाम स‍िंह के नाम पर मुहर लग गई है.  

पीयूष दीक्ष‍ित बाहर और लोकेश सोनवाल को प्रमोशन 

लोकेश सोनवाल को र‍िश्‍वत मामल में कोर्ट से राहत मिल गई थी. इसके बाद उन्होंने वर‍िष्‍ठता सूची में अपना नाम शाम‍िल करने की मांग की थी. इसके बाद यूपीएससी को संशोध‍ित सूची भेजी गई. लोकेश सोनवाल वर‍िष्‍ठता में दूसरे नंबर पर आ गए. पहले की सूची में आठवें नंबर र शाम‍िल पीयूष दीक्षित सूची में नौंवे नंबर पर आ गए. क्‍योंक‍ि 8 ही पद थे, इसल‍िए पीयूष दीक्षित बाहर हो गए.  

दौसा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेश सोनवाल की पत्‍नी कांता सोनवाल बीजेपी की नेता हैं.

दौसा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेश सोनवाल की पत्‍नी कांता सोनवाल बीजेपी की नेता हैं.

सोनवाल की पत्‍नी बीजेपी नेता  

दौसा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेश सोनवाल भी प्रमोट होकर IPS बने हैं.  ये 1997 बैच के आरपीएस अधिकारी हैं. लोकेश सोनवाल राजनीति में हस्तक्षेप रखने वाला परिवार है. सोनवाल की पत्नी कांता सोनवाल भाजपा नेता हैं.  पूर्व पार्षद और भाजपा जिला महामंत्री जयपुर देहात दक्षिण के पद रह चुकी हैं. 

लोकश सोनवाल की वजह से दोबारा वर‍िष्‍ठता सूची मांगी गई थी 

इससे पहले 2023 के 8 खाली पदों के लिए आरपीएस से आईपीएस में प्रमोशन के जरिये चयन को लेकर 5 जुलाई को यूपीएससी में बोर्ड बैठक निर्धारित की गई थी, लेकिन आरपीएस लोकेश सोनवाल के वरिष्ठता प्रकरण के चलते राज्य सरकार को इस प्रकरण के निपटारे के बाद फिर वरिष्ठता सूची भेजने को कहा गया था. गृह व‍िभाग ने आरपीएस लोकेश सोनवाल की वर‍िष्‍ठता न‍िर्धार‍ित करके पत्रावली डीओपी को भेजी. इसके बाद लोकेश सोनवाल के वरिष्ठता निर्धारण के बाद राज्य पुलिस सेवा के 8 अफसरों के आईपीएस बनने का रास्ता साफ हो गया था.

यह भी पढ़ें: राजस्थान मंत्रिमंडल में फेरबदल की चर्चा तेज, रिपोर्ट कार्ड लेकर मदन राठौड़ के साथ दिल्ली पहुंचे CM भजनलाल शर्मा

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close