विज्ञापन
This Article is From Jan 21, 2024

अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए अयोध्या रवाना हुई साधु-संतो की टोली

हाई सिक्योरिटी जोन में तब्दील हुई अयोध्या में आने वाले विशेष आमंत्रित लोगों को उनके आमंत्रण पत्र के साथ बारकोड दिया गया है, जिनके आधार पर उनकी पहचान उनके आवास व्यवस्था भोजन व्यवस्था होगी और राम मंदिर में प्रवेश मिलेगा.

अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए अयोध्या रवाना हुई साधु-संतो की टोली
(प्रतीकात्मक तस्वीर)

Rajasthan News: अयोध्या में भगवान राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए इंतजार की घड़ियां समाप्त होने को है. राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के साक्षी बनने के लिए देश-विदेश से संत समुदाय, विशिष्ट जन, भामाशाह आदि विशेष आमंत्रित लोगों की अयोध्या की ओर कूच कर रहे है. इसी कड़ी में जोधपुर से भी साधु संत अयोध्या के लिए जहां रवाना हो गए हैं. वहीं भामाशाह आज सुबह रवाना हुए.

हाई सिक्योरिटी जोन में तब्दील हुई अयोध्या में आने वाले विशेष आमंत्रित लोगों को उनके आमंत्रण पत्र के साथ बारकोड दिया गया है, जिनके आधार पर उनकी पहचान उनके आवास व्यवस्था भोजन व्यवस्था होगी और राम मंदिर में प्रवेश मिलेगा.

आमंत्रित लोगों के लिए की गई विशेष व्यवस्था

विश्व हिंदू परिषद के सह प्रान्त मंत्री, महेन्द्र सिंह राजपुरोहित, लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम ओझा, डॉ राम गोयल, एक करोड़ का प्रथम चेक देने वाले भामाशाह निर्मल गहलोत महेंद्र रविवार सुबह अयोध्या के लिए रवाना हुए. वहीं, विश्व हिंदू परिषद के सह प्रांत मंत्री महेंद्र सिंह राजपुरोहित ने बताया कि अयोध्या में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं.

प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण राम धाम खेड़ापा पीठाधीश गोविंदराम महाराज, सैनाचार्य अचलानंद महाराज, संत अमृत राम महाराज, संत राजा राम महाराज, संत कृपाराम महाराज सहित कई संतों को मिला है और वो लोग भी अयोध्या रवाना हो गए हैं.

अयोध्या के लिए रवाना हुए लोग

प्राण प्रतिष्ठा समारोह में 25 लाख और इससे ज्यादा राशि देने वाले भामाशाहों को भी निमंत्रण मिला है और वे भी प्राण प्रतिष्ठा समारोह में सम्मिलित होने के लिए जोधपुर से रवाना हो गए हैं. इनमें जोधपुर प्रांत के 28 व जोधपुर शहर के 11 भामाशाहों को समारोह में शामिल होने का निमंत्रण मिला है.

ये भी पढ़ें- PM मोदी 11 दिनों तक फर्श पर सोकर, नारियल पानी पीकर और 20 किमी की यात्रा कर प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान में शामिल लेंगे

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close