
अजमेर रेलवे स्टेशन के बाहर पार्किंग में खड़े सवारी टेंपो में अचानक भीषण आग लग गई, आग से आसपास के क्षेत्र और स्टेशन पार्किंग में भगदड़ मच गई, गनीमत रही आरपीएफ और जीआरपीएफ स्टाफ ने तुरंत अग्निशमन यंत्र से आग पर काबू पाया वरना बड़ा हादसा हो सकता था .
फायरमैन मन कुमार ने बताया कि अग्निशमन विभाग को पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि रेलवे स्टेशन के बाहर पार्किंग में खड़े सवारी टेंपो में भीषण आग लग गई है.
टेंपो में आग लगने का मुख्य कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है, इस अग्निकांड में कोई जनहानि नहीं हुई वहीं आज से टेंपो पूरा जलकर गया.
टेंपो मलिक कालू के भाई यूसुफ पठान ने बताया कि उसका भाई कालू दिल्ली गेट से स्टेशन पर सवारी छोड़ने आया था ,जैसे ही सवारी को उतारा और उसके बाद टेंपो स्टार्ट करने लगा तो टेंपो में धुआँ उठने लगा , धुंआ उठते ही कुछ ही देर के अंदर आग ने पूरे टेंपो को चपेट में ले लिया, इस अग्निकांड में करीब 35 से 40 हजार रुपए का नुकसान होना बताया गया है.
यह भी पढ़ें- अजमेरः महिला कांस्टेबल की सुझबूझ से RPF ने 3 किलो से अधिक चांदी की जब्त, पूछताछ जारी