विज्ञापन
This Article is From Mar 27, 2024

Lok Sabha Elections: राजस्थान में 275 नए सहायक मतदान केन्द्र को मिली मंजूरी, वोटर्स को मिलेगी राहत

New Polling Station: मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चुनाव के पहले चरण में 1095 सहायक मतदान केंद्र और दूसरे चरण के लिए 275 सहायक मतदान केंद्रों की मंजूरी दी गई है. उन्होंने बताया कि विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक के बाद 275 नए सहायक मतदान केन्द्रों का प्रस्ताव भेजा गया था, जिसका अब अनुमोदन प्राप्त हो गया है.

Lok Sabha Elections: राजस्थान में 275 नए सहायक मतदान केन्द्र को मिली मंजूरी, वोटर्स को मिलेगी राहत
फाइल फोटो
जयपुर:

Lok Sabha Election 2024: भारत निर्वाचन आयोग ने राजस्थान में 275 नए सहायक मतदान केन्द्रों सहित कुल 1370 सहायक मतदान केन्द्रों की स्थापना के लिए मंजूरी दी है. ये सहायक मतदान केन्द्र राज्य के लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के उन मतदान केन्द्रों पर बनाए जाएंगे, जहां मतदाताओं की संख्या 1450 से अधिक है. ये मतदान केन्द्र मूल मतदान केन्द्र के साथ उसी भवन में स्थापित किए जाएंगे.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चुनाव के पहले चरण में 1095 सहायक मतदान केंद्र और दूसरे चरण के लिए 275 सहायक मतदान केंद्रों की मंजूरी दी गई है. उन्होंने बताया कि विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक के बाद 275 नए सहायक मतदान केन्द्रों का प्रस्ताव भेजा गया था, जिसका अब अनुमोदन प्राप्त हो गया है.

आयोग द्वारा राज्य में अनुमोदित हैं 51,756 मूल मतदान केन्द्र

एक बयान में मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि राज्य में 51,756 मूल मतदान केन्द्र आयोग द्वारा अनुमोदित हैं. अब कुल 1370 सहायक मतदान केन्द्रों के बाद 53,126 मतदान केन्द्र हो गए हैं. मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि यह केंद्र यथासंभव उसी भवन में बनेंगे.

मतदान के लिए अधिक समय तक लाइन में नहीं खड़ा होना पड़ेगा

नए सहायक केंद्रों को मंजूरी मिलने से अब मतदाताओं को सुविधा मिलेगी, क्योंकि इससे मतदाताओं की संख्या का विभाजन दोनों केंद्रों पर इस प्रकार किया गया है,जिससे मतदान के दौरान लोगों को अधिक समय तक लाइन में खड़े रहने की आवश्यकता नहीं रहेगी.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता के मुताबिक सहायक मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की सहूलियत के लिए साइनेज और हेल्प डेस्क की उचित व्यवस्था भी की जाएगी.

मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को मिलेगी आवश्यक सुविधा 

उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के अनुरूप सुगम, सहज, सुरक्षित मतदान के लिए मतदान केंद्रों पर आवश्यक व्यवस्था एवं सुविधाएं सुनिश्चित की जाएंगी. उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों पर टॉयलेट्स, पेयजल, बिजली, स्वयंसेवक, व्हीलचेयर, रैंप सहित सभी बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता रहेगी.

ये भी पढ़ें-सीएम भजनलाल शर्मा बने मध्य प्रदेश के स्टार प्रचारक, बीजेपी ने जारी की 40 प्रचारकों की लिस्ट

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Previous Article
Rajasthan Doctors Strike: रेजिडेंट डॉक्टर खत्म करेंगे हड़ताल, कोर्ट ने दिए कमेटी बनाने के आदेश
Lok Sabha Elections: राजस्थान में 275 नए सहायक मतदान केन्द्र को मिली मंजूरी, वोटर्स को मिलेगी राहत
Karauli snake attack fear cobra bite in manchi gaav Rajasthan
Next Article
एक ही परिवार के 5 सदस्यों को सांप ने काटा, पिता-पुत्र की मौत; बार-बार सांप के अटैक से खौफ में जी रहे लोग
Close