
Tree Transplant News: वृक्षों के बिना पृथ्वी पर जीवन संभव नहीं है, इसीलिए वृक्षों को बचाने के लिए वैश्विक स्तर पर तमाम अभियान चलाए जाते हैं. इसी क्रम में प्राकृतिक रूप से समृद्ध बांसवाड़ा जिले में पर्यावरण संरक्षण के लिए निरंतर अभियान चल रहे हैं. जहां एक ओर वृक्षारोपण करने का सिलसिला जारी है, तो वहीं दूसरी ओर शहर में लगे पुराने वृक्षों को बचाने के लिए भी पहल की जा रही है. इसी पहल का परिणाम रहा कि सड़क और मकान निर्माण में बाधक पेड़ों का सुरक्षित ट्रांसप्लांट किया जा रहा है.
पेड़ों को काटने के बजाय हो रहा ट्रांसप्लांट
शहर में आगे भी पर्यावरण संरक्षण को लेकर इसी तरह की मुहिम चलाई जा रही है, जिससे पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा दिया जा सके. पेड़ों को सुरक्षित ट्रेचिंग ग्राउंड उद्यान में स्थानांतरित किया गया है. जेसीबी और पोकलेन मशीन की मदद से स्थानांतरित किए जा रहे पेड़ों की सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है.

ट्रांसप्लांट सफल होने से मिला प्रोत्साहन
संकल्प सेवा समिति के सौरभ रावल ने बताया कि कुछ दिन पहले भी उदयपुर मार्ग पर स्थित संत कॉलोनी में एक मकान का निर्माण कार्य शुरू किया गया था, तो वहीं पर एक हरा भरा पेड़ था, जिसको बचाने के लिए समिति द्वारा प्रयास किया गया. लोगों के सहयोग से हरे भरे पूरे पेड़ को पूरी सावधानी के साथ ट्री ट्रांसप्लांट किया गया, जो पूरी तरह से सफल रहा.
ये भी पढ़ें- Benefits of cumin water: पेट को बनाना चाहते हैं स्लिम तो अपनाएं ये घरेलू नुस्खा?