विज्ञापन
This Article is From Jun 18, 2025

ACB की जाल में फंसा रिश्वत लेता पटवारी और चेनमैन, विरासत का म्यूटेशन खोलने के लिए ले रहे थे घूस 

Ajmer ACB Action: एसीबी की टीम ने जाल बिछाकर जैसे ही दोनों आरोपी रिश्वत की राशि ले रहे थे, उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया.

ACB की जाल में फंसा रिश्वत लेता पटवारी और चेनमैन, विरासत का म्यूटेशन खोलने के लिए ले रहे थे घूस 
घूस लेते पकड़े गए आरोपी

Rajasthan News: राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने एक बार फिर कड़ा एक्शन कर दो लोगों को रंगे हाथों दबोचा है. एसीबी ने अजमेर के भिनाय तहसील के एकलसिंगा पटवार हलके में कार्यरत पटवारी विकास कुमार और चेनमैन पन्ना लाल को रिश्वत लेते पकड़ा है. जानकारी के अनुसार फरियादी से विरासत का म्यूटेशन खोलने के बदले में दोनों कर्मचारियों ने 5000 की रिश्वत की मांग की थी. फरियादी ने इसकी शिकायत एसीबी से की, जिसके बाद टीम ने कार्रवाई की योजना बनाई. एसीबी की टीम ने जाल बिछाकर जैसे ही दोनों आरोपी रिश्वत की राशि ले रहे थे, उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया.

भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज

एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भागचंद मीणा ने बताया कि मामले की जांच जारी है और आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है और आमजन में यह संदेश गया है कि सरकारी कार्यों के बदले रिश्वत मांगने वालों को अब बख्शा नहीं जाएगा.

यहां करें शिकायत 

यदि कोई राजस्व अधिकारी या कर्मचारी आपसे काम के बदले रिश्वत मांगता है या परेशान करता है, तो आप तुरंत एसीबी हेल्पलाइन नंबर 1064 या 9413502836 पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं. आपकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी और सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- राजस्थान में 7 दिन पहले मानसून की एंट्री, कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट; जानें मौसम अपडेट

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close