Rajasthan News: राजस्थान में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है. कई जहगों पर ए.सी.बी. ने कार्रवाई कर घूसखोर अधिकारियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. इसी क्रम में ए.सी.बी. मुख्यालय के निर्देश पर अलवर-प्रथम इकाई द्वारा आज कार्रवाई करते हुए अनिल कुमार यादव पटवारी पटवार हल्का शाहपुरा, तहसील बानसूर, जिला कोटपूतली-बहरोड़ को परिवादी से 10 हजार रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.
रिश्वत मांग कर किया जा रहा था परेशान
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक पुलिस श्री डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि ए.सी.बी. की अलवर-प्रथम इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत मिली थी कि रजिस्टर्ड हक त्याग का नामान्तकरण खोलने के एवज में अनिल कुमार यादव पटवारी पटवार हल्का शाहपुरा, तहसील बानसूर, जिला कोटपूतली-बहरोड द्वारा 10 हजार रूपये रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा है. जिसपर एसीबी जयपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस कालूराम रावत के सुपरवीजन में एसीबी की अलवर-प्रथम इकाई के उप अधीक्षक पुलिस महेन्द्र कुमार के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया.
रंगे हाथ हुआ गिरफ्तार
सोमवार को टीम ने ट्रैप कार्यवाही करते हुए अनिल कुमार यादव पटवारी पटवार हल्का शाहपुरा, तहसील बानसूर, जिला कोटपूतली-बहरोड को परिवादी से 10 हजार रुपये रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है. एसीबी के उप महानिरीक्षक पुलिस कालूराम रावत के सुपरवीजन में आरोपी से पूछताछ के साथ आवास और अन्य ठिकानों पर तलाशी जारी है. एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा.
ये भी पढ़ें- राजस्थान में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, रंगे हाथ पकड़े गए रिश्वत लेते पुलिसकर्मी