ACB Action in Bikaner: राजस्थान में करप्शन के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है. एंटी करप्शन ब्यूरो को मिल रही शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए भ्रष्ट सरकारी अधिकारियों को गिरफ्तार कर रही है. इसी कड़ी में मंगलवार को बीकानेर से एक बड़ी खबर सामने आई. बीकानेर स्थित महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय में मंगलवार को एसीबी की टीम ने छापेमारी करते हुए 7 लाख रुपए कैश जब्त किए. साथ ही एक निजी एजेंसी के प्रतिनिधि को हिरासत में लिया. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
परीक्षा का टेंडर दिए जाने के नाम पर दी जा रही थी रिश्वत
मिली जानकारी के अनुसार बीकानेर के महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय में परीक्षा टेंडर देने के बदले रिश्वत दिया जाने वाला था. लेकिन इसकी भनक एसीबी को लग गई थी. ऐसे में एसीबी के अधिकारियों ने मौके से 7 लाख रुपये की राशि बरामद की है. यह रिश्वत बिजी फर्म द्वारा दी जा रही थी.
मामले की गहराई से जांच में जुटी एसीबी
एसीबी ने मौके पर ही फर्म के प्रतिनिधि को गिरफ्तार किया. अब एसीबी टीम इस मामले की गहराई से जांच कर रही है और संबंधित प्रतिनिधि से पूछताछ जारी है. यह कार्रवाई भ्रष्टाचार रोकने के उद्देश्य से की गई है, और इससे विश्वविद्यालय प्रशासन व संबंधित फर्मों की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं.
निजी एजेंसी के प्रतिनिधि से 7 लाख रुपए जब्त
कार्रवाई में शामिल एसीबी के अधिकारी ने बताया कि परीक्षा के टेंडर देने के एवज में रिश्वत दिए जाने की सूचना एसीबी को मिली थी. इस सूचना के आधार पर एसीबी ने गंगा सिंह विश्वविद्यालय में छापेमारी की. जहां से एक निजी एजेंसी (माइक्रो यूनिट इंफोटेक) के प्रतिनिधि के पास से करीब 7 लाख रुपए बरामद किए.
किस अधिकारी को दिया जाने वाला था पैसा, एसीबी जुटा रही जानकारी
अब एसीबी यह जानकारी जुटाने में जुटी है, रिश्वत की यह राशि विवि के किस अधिकारी को दिया जाना था. एसीबी की कार्रवाई से गंगा सिंह विश्वविद्यालय के कर्मियों में हड़कंप मचा है. बताया गया कि पकड़ में आया आरोपी यूनिवर्सिटी में पब्लिसिंग का काम करने वाले बिजी फर्म का प्रतिनिधि है.
यह भी पढ़ें - अजमेर ACB की बड़ी कार्रवाई, ड्रग्स केस में 3 लाख की रिश्वत मांगने पर थाना प्रभारी और कॉन्स्टेबल निलंबित