ACB Action in Pali: राजस्थान में भ्रष्टाचार पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम प्रदेश के अलग-अलग जिलों में करप्ट अधिकारियों पर नकेल कस रही है. अब ताजा मामला पाली जिले से सामने आया है. जहां एसीबी की टीम ने एक रिश्वतखोर कांस्टेबल को 10 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के अनुसार जिले के कोट सोलंकिया चौकी में तैनात कॉन्स्टेबल कानाराम मीणा को एंटी करप्शन ब्यूरो ने रंगे हाथ रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है.
मिली जानकारी के अनुसार परिवादी से कांस्टेबल ने 5 हजार रुपए पहले ही ले लिए थे. मंगलवार को 10 हजार रुपए और ले रहा था. उसी दौरान एसीबी की टीम ने उसे गिरफ्तार किया.
खेत में मृत भैंस पाए जाने के मामले में कार्रवाई नहीं करने के लिए मांगी थी रिश्वत
एसीबी के बयान के अनुसार, कोट सोलंकियान पुलिस चौकी में तैनात कांस्टेबल कानाराम मीणा को एक परिवार से 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया. बयान के मुताबिक, परिवादी ने शिकायत की कि उसके खेत में मृत भैंस पाए जाने के मामले में कार्रवाई नहीं करने के एवज में आरोपी कांस्टेबल कानाराम 20 हजार रुपये की रिश्वत की मांग कर उसे परेशान कर रहा है.
आरोपी कांस्टेबल से पूछताछ कर रही टीम
बयान के अनुसार, एसीबी की टीम ने शिकायत का सत्यापन कर जाल बिछाया और आरोपी को मंगलवार को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. बयान में कहा गया है कि आरोपी कांस्टेबल ने शिकायत के सत्यापन के दौरान भी परिवादी से पांच हजार रुपये बतौर रिश्वत लिए थे. अब एसीबी की टीम आरोपी कांस्टेबल से पूछताछ कर रही है. कांस्टेबल की गिरफ्तारी से कोट सोलंकियान पुलिस चौकी में तैनात अन्य पुलिस जवानों में दहशत का माहौल है.
यह भी पढ़ें - जयपुर के ढाबों में बने पनीर आपको बना सकता है बीमार! फूड सेफ्टी विभाग ने 1100 किलो मिलावटी पनीर गड्ढ़ों में दफनाया