विज्ञापन

उदयपुर में ACB की बड़ी कार्रवाई, वाणिज्य कर विभाग का अधिकारी 8 लाख रुपए घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

ACB Action in Udaipur: राजस्थान के उदयपुर जिले में मंगलवार को ACB ने बड़ी कार्रवाई की है. एसीबी ने यहां जीएसटी के ज्वाइंट डायरेक्टर को 8 लाख रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.

उदयपुर में ACB की बड़ी कार्रवाई, वाणिज्य कर विभाग का अधिकारी 8 लाख रुपए घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
ACB Action in Udaipur: 8 लाख रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार हुए जीएसटी ज्वाइंट डायरेक्टर रविंद्र जैन (बीच में).

ACB Action in Udaipur: राजस्थान में भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है. इस बीच मंगलवार को एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए उदयपुर में वाणिज्य कर विभाग के एक अधिकारी 8 लाख रिश्वत लेते ट्रैप किया. इस मामले में एसीबी की टीम अभी आगे की कार्रवाई कर रही है. रिश्वत के साथ गिरफ्तार अधिकारी से पूछताछ की जा रही है. 

मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार अधिकारी की पहचान वाणिज्य कर विभाग के सहायक आयुक्त रविंद्र जैन के रूप में हुई है. रविंद्र जैन उदयपुर में GST के ज्वाइंट डायरेक्टर हैं. रविंद्र जैन को 8 लाख की रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया है. आगे की करवाई जारी है.

रविंद्र जैन के घर और अन्य ठिकानों की ली जा रही तलाश

रविन्द्र जैन के बैक खातों की तलाश की जा रही है. बताया जा रहा है कि एसीबी के सीआई सानू शेखावत के नेतृत्व में यह कार्रवाई हुई. रिश्वत राशि के ट्रैप हुए GST के ज्वाइंट डायरेक्टर रविंद्र जैन के घर व अन्य ठिकानों पर तलाशी अभियान चल रही है. 

एसीबी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार एसीबी की उदयपुर (इन्टेलिजेंस) इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि उसके रिसोर्ट का जीएसटी टीम द्वारा किए गए सर्वे रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई नहीं करने और आईटीसी क्लेम का फायदा करवाने की एवज में आरोपी रविन्द्र जैन संयुक्त आयुक्त, वाणिज्य कर विभाग द्वारा रिश्वत मांगी गई थी.

शिकायत की जांच के बाद मंगलवार को एसीबी ने किया ट्रैप

परिवादी की शिकायत पर एसीबी उदयपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस राजेन्द्र प्रसाद गोयल के सुपरविजन में एसीबी की उदयपुर (इन्टेलिजेंस) इकाई की पुलिस निरीक्षक डॉ. सोनू शेखावत के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया. जिसके बाद मंगलवार को टीम ने ट्रैप की कार्रवाई करते हुए आरोपी रविन्द्र जैन को गिरफ्तार किया. 

रिश्वतखोरी के मामले में अन्य अधिकारियों के भूमिका की हो रही तलाश

रविंद्र जैन को परिवादी से 8 लाख रुपये (1 लाख रुपये प्रचलित भारतीय मुद्रा एवं 7 लाख रुपये डमी करेंसी) रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. इस मामले में अन्य अधिकारी / कर्मचारियों की भूमिका की जांच की जा रही है. एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ तथा कार्यवाही जारी है. एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा.

यह भी पढ़ें -  ACB Action: भरतपुर में ACB की बड़ी कार्रवाई, भुसावर CO के रीडर को 1.20 लाख रुपए के साथ किया गिरफ्तार

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Previous Article
Holiday: राजस्थान में तीन दिन छुट्टी, बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज समेत सभी सरकारी दफ्तर
उदयपुर में ACB की बड़ी कार्रवाई, वाणिज्य कर विभाग का अधिकारी 8 लाख रुपए घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
Diya Kumari shopping purchasing handicrafts and making online payment in Amrita Haat fair
Next Article
दिया कुमारी ने अमृता हाट मेले में की शॉपिंग, हस्तशिल्प की खरीदारी और ऑनलाइन पेमेंट के बाद कही यह बात
Close