विज्ञापन
This Article is From Sep 09, 2024

Accident in Phalodi: फलोदी में स्कूल जाती कैंपर वैन पलटने से 2 बच्चों की मौत, 9 घायल  

राजस्थान के फलोदी में स्कूल जाती एक कैंपर वैन पलट गई, जिसमें 2 बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई. 9 बच्चे घायल हो गए. सभी को अस्पताल में भर्ती किया गया है.

Accident in Phalodi: फलोदी में स्कूल जाती कैंपर वैन पलटने से 2 बच्चों की मौत, 9 घायल  
फलोदी में स्कूल जाती एक कैंपर वैन पलट गई

Rajasthan News: राजस्थान के फलोदी में पास रनेश्वर परियाल सड़क मार्ग पर एक निजी स्कूल की कैंपर अनियंत्रित होकर पलट गई. कैंपर में करीब 20 से 25 बच्चे थे. 2 विद्यार्थियों की मौत हो गई. 9 बच्चे घायल हो गए. मृतक सहित सभी घायलों को राहगीरों की मदद से राजकीय जिला अस्पताल फलोदी लाया गया. अस्पताल में 3 बच्चों की हालत बेहद गंभीर बताई गई है, उन्हें जोधपुर रेफर कर दिया गया है.

दुर्घटना में घायल बच्चे

दुर्घटना में घायल बच्चे

कैंपर में क्षमता से अधिक बच्चे थे 

जानकारी के अनुसार जिले के पडियाल रानीसार सड़क मार्ग पर बनी मरुस्थल पब्लिक स्कूल के बच्चों को एक कैंपर गाड़ी घर से स्कूल ला रही थी. इस दौरान बीच रास्ते कैंपर गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे सवार नौ बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि यह कैंपर गाड़ी में क्षमता से अधिक बच्चों को बैठाया था. सभी बच्चे पड़ियाल रनीसर और उसके आसपास के रहने वाले बताए जा रहे हैं. फिलहाल प्रशासन इस मामले की जांच कर रहा है. 

यह भी पढ़ें-अजमेर में तालाब और झील उफान के करीब, आर्मी ने संभाला मोर्चा; हाई अलर्ट पर पूरा शहर

 बीजेपी नेता के बेटे ने रचा इतिहास, हिमालय की ऊंची पहाड़ियों पर पूरा किया सबसे कठिन मैराथन

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close