विज्ञापन

Rajasthan: ऑनलाइन गेम की लत, हार के बाद रिश्तेदार के घर में कर ली चोरी, पुलिस ने 80 ग्राम सोना बरामद किया 

करौली एसपी लोकेश सोनवाल ने बताया कि आरोपी कोमल सिंह ने पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा किया है. उसने बताया कि वह ऑनलाइन गेम खेलने का आदी हो गया था और लगातार हार में फंसकर भारी कर्जदार हो गया.

Rajasthan: ऑनलाइन गेम की लत, हार के बाद रिश्तेदार के घर में कर ली चोरी, पुलिस ने 80 ग्राम सोना बरामद किया 

Karauli News: करौली के थाना मासलपुर पुलिस ने सूने मकान में हुई बड़ी चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए आरोपी कोमल सिंह राजपूत निवासी लैदौर कला को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से लगभग 70 ग्राम सोना बरामद किया है, जिसकी कीमत करीब 8 लाख रुपये आंकी गई है. जानकारी के अनुसार फरियादी जण्डैल सिंह राजपूत दिल्ली में मजदूरी करता है. जून 2025 में उसके गांव स्थित मकान से करीब 75–80 ग्राम सोने के जेवर चोरी हो गए थे. लंबे समय से मामले की जांच में जुटी पुलिस ने तकनीकी और मानवीय सूचना के आधार पर आरोपी की पहचान की और उसे गिरफ्तार किया.

लगातार हार-जीत में फंसकर भारी कर्जदार हुआ 

करौली एसपी लोकेश सोनवाल ने बताया कि आरोपी कोमल सिंह ने पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा किया है. उसने बताया कि वह ऑनलाइन गेम खेलने का आदी हो गया था और लगातार हार में फंसकर भारी कर्जदार हो गया. कर्ज चुकाने और पैसों की व्यवस्था के लिए उसने अपने ही रिश्तेदार के घर पर नजर डाली और वहां रखे सोने के जेवर चुरा लिए.

पुलिस ने आरोपी से लगभग 70 ग्राम सोना बरामद कर लिया

आरोपी ने चोरी के जेवरात गंगापुर स्थित मुथूट फाइनेंस कंपनी में गिरवी रखकर गोल्ड लोन लिया. लेकिन गेमिंग की लत इतनी गहरी थी कि उसने लोन से मिले रुपये भी ऑनलाइन गेम में गंवा दिए. बाद में उसने जेवर बेचने की कोशिश की, मगर हालात बिगड़ने पर कुछ समय बाद उन्हें वापस ले लिया. पुलिस ने आरोपी से लगभग 70 ग्राम सोना बरामद कर लिया है, जबकि शेष जेवरात की बरामदगी और अन्य संभावित आरोपियों की संलिप्तता को लेकर पूछताछ जारी है.

यह भी पढ़ें- 'नेता कहते हैं, मैं लड़ रहा हूं, अरे! लड़ना क्यों है? काम करवाओ' मंत्री केके विश्नोई ने कसे सियासी तंज़

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close